13 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन : कर्मचंद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि आगामी 13 जुलाई से कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान राशि जारी करने के लिए भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:40 AM (IST)
13 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा कृषि  यंत्रों का भौतिक सत्यापन : कर्मचंद
13 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन : कर्मचंद

जागरण संवाददाता, कैथल :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि आगामी 13 जुलाई से कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान राशि जारी करने के लिए भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रतिदिन 50 किसानों को मोबाइल से संपर्क करके बुलाया जाएगा। स्मैम स्कीम के अंतर्गत कृषि यंत्रों व मशीनों के खरीद के बाद जिन किसानों ने 15 जून तक बिल आदि पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, उनके कृषि यंत्रों व मशीनों का भौतिक सत्यापन के शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार 13 से 15 जुलाई को गुहला व सीवन खंड के 210 कृषि यंत्रों का अनाज मंडी, गोशाला के सामने चीका, पूंडरी खंड के लिए 16, 17 व 20 जुलाई को 152 कृषि यंत्रों के लिए नई अनाज मंडी पूंडरी में, कलायत खंड में 21 व 22 जुलाई को 74 कृषि यंत्रों का कलायत अनाज मंडी में, 23 व 24 जुलाई को 75 कृषि यंत्रों के लिए अनाज मंडी राजौंद, 27 से 30 जुलाई तथा 4 अगस्त को 290 कृषि यंत्रों के लिए नई अनाज मंडी, पंचायत भवन के सामने कैथल में भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने भौतिक सत्यापन के दौरान आवेदन के समय व कृषि यंत्र खरीद उपरांत जो मूल बिल, ई-वे बिल, स्वयं सत्यापित घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ फोटो अपलोड करवाए हैं, वो साथ लाना अनिवार्य है। किसान को मौके पर स्वयं उपस्थित होना जरूरी है। प्रार्थना पत्र पर पटवारी की रिपोर्ट, ट्रैक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाता इत्यादि की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति व मूल दस्तावेज साथ लेकर आएं। जिन किसानों द्वारा प्रार्थना पत्र के साथ उपरोक्त दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं, उन्हें दोबारा दस्तावेज जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।

chat bot
आपका साथी