स्वतंत्रता दिवस समारोह में शारीरिक दूरी का रखा जाएगा पूरा ख्याल :एडीसी

एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह डीसी सुजान सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:12 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शारीरिक दूरी  का रखा जाएगा पूरा ख्याल :एडीसी
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शारीरिक दूरी का रखा जाएगा पूरा ख्याल :एडीसी

जारगण संवाददाता, कैथल : एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह डीसी सुजान सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले डीसी शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। समारोह स्थल पर कोविड-19 के दृष्टिगत शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

एडीसी सतबीर सिंह कुंडू आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में इस बार कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों का अवलोकन करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते स्कूली बच्चों के सामूहिक नृत्य, मार्च पास्ट, पीटी शो आयोजित नहीं किए जाएंगे। राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए कॉलेज के विद्यार्थी एकल प्रस्तुति तथा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में आइजी कॉलेज की सुरभि, लता देशभक्ति गीत, आरकेएसडी कॉलेज की ज्योति तथा आइजी कॉलेज की अमीषा नृत्यावली, महीपाल पठानिया रागनी तथा आरकेएसडी कॉलेज के बच्चे हरियाणा ओरकेस्ट्रा की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपने कार्यक्रम देंगे। एडीसी ने बच्चों को निर्देश दिए कि अपनी प्रस्तुतियों की तैयारियां ठीक प्रकार से करते रहें, ताकि कार्यक्रम के दिन उनकी प्रतिभा सभी के सामने उजागर हो सके। इस मौके पर नगराधीश सुरेश राविश, जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी