पार्क में मिलेंगी ओपन जिम औैर योग मंच की आधुनिक सुविधाएं

श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज के सामने श्री कपिल धाम तट पर तीन करोड़ 9 लाख रुपये से निर्माणाधीन पार्क में आधुनिक झूले लगाए जाएंगे। नगर पालिका प्रशासन ने विशेष गुणवत्ता वाले संसाधन जुटाने का निर्णय लिया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:25 AM (IST)
पार्क में मिलेंगी ओपन जिम औैर योग मंच की आधुनिक सुविधाएं
पार्क में मिलेंगी ओपन जिम औैर योग मंच की आधुनिक सुविधाएं

संवाद सहयोगी, कलायत : श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज के सामने श्री कपिल धाम तट पर तीन करोड़ 9 लाख रुपये से निर्माणाधीन पार्क में आधुनिक झूले लगाए जाएंगे। नगर पालिका प्रशासन ने विशेष गुणवत्ता वाले संसाधन जुटाने का निर्णय लिया हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से पर्यावरण क्षेत्र में पार्क की जो सौगात दी गई उसका हर कोना आकर्षित करने वाला होगा। बच्चों को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के लिए पार्क में अनेक तरह के संसाधन जुटाए जा रहे हैं। नपा चेयरपर्सन रजनी राणा और वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ की अगुवाई में कार्यकारिणी द्वारा परियोजना-योजना को जमीनी स्तर पर उतारने की कार्ययोजना तय की गई है। चेयरपर्सन प्रतिनिधि सलिद्र राणा, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि बैशाखी जेष्ठ, बीडी बंसल, धर्मपाल धीमान, राजीव राजपूत, संजय सिगला ने निर्माण परियोजना का दौरा किया। नगर पालिका सचिव अशोक कुमार और कनिष्ठ अभियंता मंदीप श्योकंद ने बताया कि हरियाणा में अपनी तरह का यह खास पार्क है। पार्क में ओपन जिम, योग मंच, व्यायामशाला और अन्य आकर्षक निर्माण भी करवाए जाएंगे। पार्क को जगमग करने के लिए रोड लाइट की भांति 62 लाइटें लगाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी