मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना का लोग उठाएं लाभ : एसडीएम

संवाद सहयोगी गुहला-चीका मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:40 PM (IST)
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना का लोग उठाएं लाभ : एसडीएम
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना का लोग उठाएं लाभ : एसडीएम

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला के दूसरे दिन एसडीएम नवीन कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए स्टाफ से यहां पर आ रहे लाभार्थियों की जानकारी हासिल की।

एसडीएम ने कहा कि ऐसा करके वे अपनी पारिवारिक आय में वृद्धि कर सकते हैं। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है, ऐसे परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन मेलों के माध्यम से योग्य पात्र परिवार विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने इस मौके पर बैंक से संबंधित स्टाल पर भी जाकर बैंक प्रतिनिधियों से बातचीत की। कहा कि जो भी ऋण संबंधी फार्म उन्हें मिल रहा है, उस पर भी वे तेजी से कार्य करें। निर्धारित मापदंडों के तहत लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत करें ताकि वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा व एलडीएम विनोद कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी