अवैध खुर्दे बंद कराने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

कस्बे में बिना अनुमति के चल रहे शराब खुर्दाें के खिलाफ शनिवार को शहर के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:37 AM (IST)
अवैध खुर्दे बंद कराने को लेकर  लोगों ने किया प्रदर्शन
अवैध खुर्दे बंद कराने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पूंडरी : कस्बे में बिना अनुमति के चल रहे शराब खुर्दाें के खिलाफ शनिवार को शहर के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद शहर में चल रहे अवैध खुर्दों की लिखित शिकायत चौकी इंचार्ज भागीरथ को दी। पार्षद जयपाल सैनी, रोशनलाल सैनी, कश्मीर चंद, कृष्णचंद, राकेश, रघुबीर ने कहा कि शहर में चल रहे अवैध खुर्दों और ठेकेदार के करिदों के कारण शहर में दिनोंदिन गुंडागर्दी बढ़ रही है। ठेकेदार के कारिदे शाम के समय आमजन को परेशान करते हैं। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकी में पहुंचे और चौकी प्रभारी से मुलाकात की। चौकी प्रभारी ने शहरवासियों की मांग पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार को भी मौके पर बुलाया। लोगों ने पुलिस को बताया कि वार्ड तीन में हुडा मार्केट हाबड़ी चौक, वार्ड 13 पाई गेट, वार्ड 10 पुरानी सब्जी मंडी, वार्ड पांच वाटर सप्लाई के पास, वार्ड छह चौपाल के पास और वार्ड आठ में कैंची चौक पाई रोड पर अवैध रूप से शराब के खुर्दे चल रहे हैं। इनके पास पास शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। खुर्दों की वजह से कई घरों के नौजवान युवक भी शराब के आदी होते जा रहे हैं। महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो चुका है। प्रशासन से शीघ्र ही वार्डों से अवैध शराब खुर्दे हटवाने की मांग की है।

वर्जन : शुरू किया जाएगा अभियान

चौकी प्रभारी भागीरथ ने कहा कि शहर में अवैध खुर्दों को बंद करवाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। किसी को गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी