लॉकडाउन का पालन करें लोग : डीएसपी सुनील

डीएसपी सुनील कुमार ने कोरोना संकट के दौर में लोगों से लॉकडाउन की बेहतर ढंग से पालना के लिए अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:57 AM (IST)
लॉकडाउन का पालन करें लोग : डीएसपी सुनील
लॉकडाउन का पालन करें लोग : डीएसपी सुनील

संवाद सहयोगी, कलायत : डीएसपी सुनील कुमार ने कोरोना संकट के दौर में लोगों से लॉकडाउन की बेहतर ढंग से पालना के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के जवानों का मकसद चालान काटने की बजाए मानवीय जीवन को कोरोना के प्रकोप से बचाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग पुलिस की नाकाबंदी को चकमा देकर इधर-उधर से सफर कर रहे है वे स्वयं, परिवार और मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समझदारी इसी में है कि घर में रहकर कोरोना हिदायतों की पालना करें और खुद को सुरक्षित रखें। स्वस्थ जीवन ही बेहतर कल का आधार है। पुलिस और अन्य विभागों की टीम मानवीय जीवन को सुरक्षा का कवच पहनाने के लिए कोरोना योद्धा की भूमिका में दिनरात संघर्ष कर रही हैं। लक्ष्य कोरोना को हराते हुए देश को जीताना है। इस बीमारी से लड़ने के लिए हर किसी का सहयोग उम्मीद के अनुसार जरूरी है। घरों से निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और दो गज दूरी नियम का पालन करें। लॉकडाउन का जायजा लेने

डीएसपी सुनील ने राजौंद का किया दौरा

संवाद सहयोगी, राजौंद: कलायत के डीएसपी सुनील कुमार व राजौंद थाना प्रभारी रणबीर सिंह श्योकंद ने राजौंद में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेते हुए शहर का दौरा किया। उन्होंने मौके पर ही अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों को रोका और समझाया कि बेवजह घर से बाहर नही निकलें, जब कोई इमरजेंसी या जरूरत का सामान लेकर आना है तो भी एक व्यक्ति ही सामान लेने के लिए घर से बाहर निकलें। -----------

chat bot
आपका साथी