शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा

होप मेडिकल सेंटर द्वारा एक निशुल्क कैंप कैनाल कॉलोनी में लगाया गया। कैंप का शुभारंभ भाखड़ा जल सेवाएं परिमंडल अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:12 AM (IST)
शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा
शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य को जांचा

जागरण संवाददाता, कैथल

00 अध्यक्षता जल सेवा मंडल कार्यकारी अभियंता बनारसी दास पूंडरी ने की। इसमें दंत चिकित्सक डॉ. नेहा वालिया द्वारा दांतों में सभी प्रकार के रोगों की जांच की। इस अवसर पर निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। कैंप में 150 के करीब लोगों ने जांच करवाई। इसके साथ ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई। डॉ. नेहा वालिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मुंह में खून आने पर मसूड़ों के सूजन आ जाने पर उसे अनदेखा न करे। यह शरीर की एक खतरनाक बीमारी हो सकती है। एक शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत है। बीमारियों से बचने के लिए हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए। हरी सब्जियों द्वारा बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय -समय पर सभी सामाजिक संस्थानों, संस्थाओं व सेंटरों को कैंपों का आयोजन करना जरूरी है। इससे समाज में एक अच्छी पहचान जाती है। सेंटर का एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर नेहा वालिया ने सभी जल मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी