कस्बे में चल रहे विकास कार्य रोकने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कलायत कस्बे के विकास को लेकर जारी बजट की आड़ में कमीशनखोरी का खेल न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:47 AM (IST)
कस्बे में चल रहे विकास कार्य रोकने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
कस्बे में चल रहे विकास कार्य रोकने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कलायत : कस्बे के विकास को लेकर जारी बजट की आड़ में कमीशनखोरी का खेल नहीं चलेगा। सामाजिक संगठनों ने जनहित के लिए घोषित पाई-पाई की निगरानी का बीड़ा उठाया है। अगर कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी विकास कार्यों की राशि मे निर्माण एजेंसियों से कमीशन की मांग करता है तो उसकी डिमांड 36 बिरादरी के लोग चंदे के माध्यम से राशि एकत्रित करके पूरी करेंगे। कलायत में बड़े-बुजुर्गों और युवाओं की महापंचायत में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। लोगों ने नेशनल हाइवे से सजूमा रोड तक निर्माणाधीन फिरनी मार्ग निर्माण को नगर पालिका द्वारा आनन-फानन में बंद करने को लेकर रोष जाहिर किया। विकास कार्यों में अड़चन पैदा करने का सिलसिला करीब दो माह से जारी है। बस स्टैंड से श्री कपिल मुनि राजकीय महिला कालेज के बीच 40 फीट मार्ग निर्माण को लंबे समय तक लटकाया गया। प्रदर्शनकारी शक्ति सिंह, मोहित राणा, फकीर चंद, रणबीर राणा, अशोक कुमार, बीरमपाल, शीशपाल सिंह, रामपाल ने कहा कि एक आडियो रिकार्डिंग सामने आई है। उसमें एक निर्माण एजेंसी से विकास कार्य के नाम पर आठ प्रतिशत कमीशन की मांग एक पार्षद द्वारा की जा रही है। कमीशन की मांग पूरी न होने पर निर्माण एजेंसी की पेमेंट रोकने और काम बंद करते हुए जांच का डर दिखाया जा रहा है। नगर पालिका सचिव मोहन लाल तंवर ने बताया कि निर्माण कार्यों में किसी तरह का गतिरोध पैदा नहीं होने दिया जाएगा। किसी को अकारण कार्य रोकने की इजाजत नहीं है। जल्द कलायत फिरनी मार्ग और अन्य कार्यों को शुरू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी