लोगों को किया एड्स के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी, कलायत : सरकार व स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:00 AM (IST)
लोगों को किया एड्स के प्रति जागरूक
लोगों को किया एड्स के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी, कलायत : सरकार व स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है। इसके लिए न केवल स्वास्थ्य केंद्रों में समय-समय पर विशेष शिविर आयोजित किए जाते है बल्कि उन स्थानों में भी मेडिकल कैंप लगाए जाते है। कलायत में करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे आधुनिक पालिका भवन में स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम पहुंची। काउंसलर गीता रानी व एलटी जिले ¨सह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जहां कार्य करने वाले करीब 70 व्यक्तियों की काउंसि¨लग करने के साथ उनकी रक्त पट्टिका भी बनाई। उन्हें एचआइवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि यह रोग किसी के साथ हाथ मिलाने, साथ खाने या उठने बैठने से नहीं लगता। यह असुरक्षित यौन संबंधों से ही लगता है। मनुष्य को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जाने वाली सावधानियों को बरतना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी