अर्धसैनिक बल के जवानों तथा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

एसपी विरेंद्र विज के दिशा-निर्देश में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च व मार्च पास्ट निकाला। सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने कस्बा पूंडरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी व सीआइएसएफ के जवान शामिल रहे। सीआरपीएफ व शहर पुलिस की ओर से कैथल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:18 AM (IST)
अर्धसैनिक बल के जवानों तथा  पुलिस ने  निकाला फ्लैग मार्च
अर्धसैनिक बल के जवानों तथा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, कैथल : एसपी विरेंद्र विज के दिशा-निर्देश में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च व मार्च पास्ट निकाला। सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने कस्बा पूंडरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व सीआइएसएफ के जवान शामिल रहे। सीआरपीएफ व शहर पुलिस की ओर से कैथल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांति व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला गया। पुलिस पीआरओ ने बताया कि पूंडरी में झंडामल धर्मशाला से शुरु हुआ मार्च पास्ट बस स्टैंड, फतेहपुर, गुरु ब्रह्मानंद चौक व अन्य जगहों पर लोकल पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया। थाना प्रबंधक पूंडरी सब इंस्पेक्टर दीदार सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर मुकेश कलवानिया, ऑफिसर आजाद सिंह सहित सैकड़ों जवानों ने हिस्सा लिया। शहर पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में सीआरपीएफ जवानों के साथ कमेटी चौक, मानस रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला, नीम साहिब गुरुद्वारा, डोगरा गेट, सीवन गेट सहित शहर के अन्य स्थान से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मकसद शहर के लोगों को सुरक्षा का अहसास करवाना है। शहर में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शहर में विभिन्न मार्गों पर नाके भी लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी