आप्रेशन नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने 86 स्थानों पर 1489 वाहनों की चेकिग की, चार युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कैथल शनिवार रात को पुलिस ने आप्रेशन नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:52 PM (IST)
आप्रेशन नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने 86 स्थानों पर 1489 वाहनों की चेकिग की, चार युवक गिरफ्तार
आप्रेशन नाइट डोमिनेशन : पुलिस ने 86 स्थानों पर 1489 वाहनों की चेकिग की, चार युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल : शनिवार रात को पुलिस ने आप्रेशन नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान चार अलग-अलग जगहों से चार आरोपितों को काबू कर एक 315 बोर का अवैध पिस्तौल, एक जिदा कारतूस व 5050 रुपये सट्टा राशि सहित 303 शराब की बोतल बरामद की। इस अभियान के दौरान कुल 86 सार्वजनिक स्थानों पर चेकिग अभियान चलाया। 21 व्यक्तियों के पर्चे अजनबी काटते हुए 1489 वाहन की जांच की।

------------

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आप्रेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पाए गए संदिग्ध लोगों के चालान किए। जांच के दौरान 470 दुपहिया वाहन, 429 चौपहिया वाहन, 328 लाइट व्हीकल व 262 भारी व्हीकल सहित कुल 1489 वाहनों की जांच की गई। सीआइए वन की टीम ने कैंची चौक कलायत के पास से जिला फतेहाबाद के कस्बा टोहाना रविदास मोहल्ला निवासी सोनू को 315 बोर का अवैध पिस्तौल सहित काबू किया। इसी तरह चौकी संगतपुरा प्रभारी एसआइ रमेश की टीम ने गांव बजीर खेड़ा निवासी कृष्ण को 12 बोतल शराब, थाना चीका पुलिस के एसआइ सुखबीर सिंह की टीम ने जगदीप के मकान में रेड कर 257 बोतल शराब सहित काबू किया। चीका थाना पुलिस ने चीका निवासी विशाल को सट्टा खेलते हुए 5050 रुपये के साथ काबू किया। एसपी ने बताया कि माह में एक रात पुलिस की तरफ से यह अभियान चलाया जाता है। इस दौरान सभी थानों व चौकी की पुलिस सड़क पर पेट्रोलिग करते हुए वाहनों की जांच करती है। संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर रहती है।

chat bot
आपका साथी