अब पोर्टल के भरोसे नहीं रुकेगी काउंसलिग, कालेज अपने स्तर पर करेंगे दाखिले

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार ओपन काउंसलिग के लिए पोर्टल खोला जाना था लेकिन यह नहीं खोला गया। हालांकि विभाग द्वारा दोपहर ढाई बजे के बाद दाखिले के लिए प्रतीक्षा सूची तो जारी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:45 PM (IST)
अब पोर्टल के भरोसे नहीं रुकेगी काउंसलिग, कालेज अपने स्तर पर करेंगे दाखिले
अब पोर्टल के भरोसे नहीं रुकेगी काउंसलिग, कालेज अपने स्तर पर करेंगे दाखिले

जागरण संवाददाता, कैथल : उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार ओपन काउंसलिग के लिए पोर्टल खोला जाना था, लेकिन यह नहीं खोला गया। हालांकि विभाग द्वारा दोपहर ढाई बजे के बाद दाखिले के लिए प्रतीक्षा सूची तो जारी कर दी। जिसके बाद इस सूची में शामिल विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल करने के लिए दस्तावेज जमा किए गए।

बता दें कि विभाग द्वारा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक पोर्टल खोला जाना था। परंतु यह नहीं खोला गया। ओपन काउंसलिग को लेकर कालेजों में विद्यार्थियों की भारी भीड़ जुटी। यहां पर भीड़ का आलम यह रहा कि कालेज प्रबंधन को व्यवस्था बनाने के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग करना पड़ा। दाखिले के लिए उत्सुक विद्यार्थियों को मेरिट मेरिट लिस्ट जारी होने का काफी इंतजार है, लेकिन यह मंगलवार को भी जारी नहीं हो पाई। अब विभाग के निर्देशों के तहत बुधवार को कालेज द्वारा ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। पोर्टल खुले या नहीं, कालेजों में सीधे दाखिले होंगे। बुधवार को ओपन काउंसलिग के तहत जारी होने वाली मेरिट लिस्ट में दाखिले को लेकर मारामारी होगी। आरकेएसडी पीजी कालेज के साथ ही, आइजी महिला कालेज और राजकीय कालेज में भी दाखिला करवाने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ जुटी। इस बार विषय अनुसार मेरिट सूची जारी होने से परेशानी

इस बार उच्चतर शिक्षा विभाग ने सामान्य रूप से मेरिट लिस्ट जारी न करते हुए विषय अनुसार दोनों ही मेरिट लिस्ट जारी की है। हालांकि ओपन काउंसलिग में विद्यार्थियों के पसंद के अनुसार मेरिट लिस्ट लगाए जाने का अनुमान है। ऐसे में विद्यार्थियों को ओपन काउंसलिग से जारी होने वाली मेरिट लिस्ट से दाखिले की दरकार है। अब कालेज प्रबंधन द्वारा सामान्य रुप से मेरिट लिस्ट जारी करने की संभावना है। आरकेएसडी कालेज में विषय अनुसार यह है सीटों की स्थिति

विषय कुल बकाया

1. राजनीति शास्त्र-भूगोल 40 04

2. राजनीति शास्त्र - इतिहास 130 13

3. राजनीति शास्त्र-अर्थशास्त्र 40 07

4. राजनीति शास्त्र-गणित 20 02

5.राजनीति शास्त्र-शारीरिक शिक्षा 40 05

6.राजनीति शास्त्र-संस्कृत 30 05

7.राजनीति शास्त्र-पंजाबी 20 04

8. इतिहास -अर्थशास्त्र 15 04

9. इतिहास -गणित 05 01

10.इतिहास -शारीरिक शिक्षा 30 03

11.इतिहास-लोकप्रशासन 20 03

12. इतिहास -संस्कृत 15 03

13. अर्थशास्त्र-भूगोल 20 02

14. अर्थशास्त्र-गणित 25 07

15. अर्थशास्त्र -शारीरिकशिक्षा 10 02

16. अर्थशास्त्र-लोकप्रशासन 15 11

17. अर्थशास्त्र-संस्कृत 20 16

18. अर्थशास्त्र -पंजाबी 05 01

19. गणित-संस्कृत 20 13

20. गणित-पंजाबी 10 06

21. लोकप्रशासन-संस्कृत 05 03

22. इतिहास-भूगोल 20 02

23. इतिहास-पंजाबी 05 03 वर्जन :

मंगलवार को उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से ओपन काउंसलिग के लिए पोर्टल खोला जाना था, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण यह खुल नहीं पाया। विभाग द्वारा केवल प्रतीक्षा सूची ही जारी की गई है। अब बुधवार को कालेज प्रबंधन द्वारा मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। जिसके बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।

- सुनीता अरोड़ा, प्राचार्या, डा. भीम राव आंबेडकर राजकीय कालेज, कैथल।

chat bot
आपका साथी