महिला स्वास्थ्य पर ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न

आरकेएसडी कालेज की वूमेन सेल की ओर से आर्ट ऑफ लिविग के सौजन्य से करवाई गई तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला पवित्र महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का शुक्रवार को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:25 AM (IST)
महिला स्वास्थ्य पर ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न
महिला स्वास्थ्य पर ऑनलाइन कार्यशाला संपन्न

जागरण संवाददाता, कैथल : आरकेएसडी कालेज की वूमेन सेल की ओर से आर्ट ऑफ लिविग के सौजन्य से करवाई गई तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला पवित्र महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में सोनल आंनद आर्ट ऑफ लिविग एवं आयुष मंत्रालय से नामित योगा टीचर रही। उन्होंने तीन दिन तक महिलाओं संबंधी समस्याओं एवं उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के बारे में जानकारी दी।

प्रथम दिन उन्होंने योगाभ्यास व उसे सही ढंग से करने के तरीके बताए। दूसरे दिन महिलाओं की समस्याएं मासिक धर्म, खून की कमी, स्वच्छता, मानसिक दुर्बलता एवं सावधानियों से अवगत करवाया। अंतिम दिन कार्यशाला का मुख्य विषय कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका का रहा। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने वूमेन सेल को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस कार्यशाला का संचालन सेल की संयोजिका प्रो. रचना सरदाना द्वारा किया गया। उनके अलावा डा. गीता गोयल, डा. मंजूला गोयल, डा. सुरूची शर्मा, प्रो.रिचा लांग्यान, प्रो. मनिका गुप्ता ने कार्यक्रम संबंधी सभी गतिविधियों में उनका साथ दिया। इस कार्यशाला में 160 छात्राओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी