मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा, करते तो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.

गुहला-चीका श्री-श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल गोशाला चीका द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरियों की कड़ी में 15वीं प्रभात फेरी रमेश कुमार के निवास स्थान खरौदी रोड पर पहुंची। संकीर्तन की शुरुआत कश्मीरी वर्मा ने गुरु स्तुति व गुरु वंदना के साथ की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:18 AM (IST)
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा, करते तो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा, करते तो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : श्री-श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल गोशाला चीका द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरियों की कड़ी में 15वीं प्रभात फेरी रमेश कुमार के निवास स्थान खरौदी रोड पर पहुंची। संकीर्तन की शुरुआत कश्मीरी वर्मा ने गुरु स्तुति व गुरु वंदना के साथ की। उसके बाद गोपाल वर्मा ने अपने मन के भाव प्रकट करते हुए कहा कि मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है। उसके बाद कोमल ने राधा रानी के चरणों में अपने मन के भाव प्रकट करते हुए कहा मैं बरसाने कुटिया बनाऊंगी। अंत में ठाकुर जी की आरती के पश्चात माखन, मिश्री, फल, दूध, पंच मेवा का भोग लगाया गया। इस मौके पर रमेश कुमार, विजय कुमार, अनिल सिगला, अनिल गोयल, गोपाल वर्मा, शिवकुमार, रजत बिदल ने भाग लिया।

श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, पूंडरी: श्री श्याम मित्र मंडल फतेहपुर-पूंडरी द्वारा आयोजित पहला विशाल संकीर्तन महोत्सव की पूर्व संध्या पर शाम चार बजे सेठ झंडामल धर्मशाला से रजनी रायल गार्डन पैलेस तक बाबा श्याम की निशान यात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। निशान यात्रा सेठ झंडा मल धर्मशाला से शुरु होकर मुख्य बाजार व अनाज मंडी से होते हुए रजनी रॉयल गार्डन उत्सव स्थल पर संपन्न हुई। निशान यात्रा की अध्यक्षता गोभगत एवं प्रमुख समाजसेवी लाला चांदीराम गोयल व अग्रवाल पंचायत महासचिव श्रवण सिगला ने की। निशान यात्रा में महिलाओं की भी अच्छी हाजिरी रही। जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य डा. बलविद्र सिंह संगरोली ने बताया कि निशान यात्रा में आस पास के गांवों व शहर से श्याम प्रेमी निशान यात्रा में झूमते व नाचते हुए बाबा श्याम के भजन कीर्तन करते पुष्प वर्षा करते निशान यात्रा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी