आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया के तहत शुरू हुए आन द स्पाट दाखिले

मिशन एडमिशन के तहत चल रही प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:33 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया के तहत शुरू हुए आन द स्पाट दाखिले
आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया के तहत शुरू हुए आन द स्पाट दाखिले

मिशन एडमिशन

-----------------

फोटो नंबर : 24

- पहले दिन पोर्टल नहीं चलने से दाखिला फीस जमा करने में आई परेशानी

जागरण संवाददाता, कैथल : जिलेभर की आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया जारी है। बता दें कि औद्योगिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने नए आदेश जारी करते हुए दोबारा पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आइटीआइ परिसर में पहुंचकर आन द स्पाट दाखिला लिया जा सकता है। यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। छुट्टी के दिन भी दाखिला कमेटी के सदस्यों ने आइटीआइ में दाखिले किए। रविवार को शुरू हुई आन द स्पाट दाखिले में मेरिट लिस्ट तो जारी हुई, लेकिन पोर्टल चलने में आई तकनीकी खामी के कारण दाखिला फीस जमा करवाने में विद्यार्थियों को परेशानी हुई। बता दें कि दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों यह लिखित में लिया गया है कि यदि पोर्टल ने उनका दाखिला स्वीकार नहीं किया तो उनका दाखिला रद्द समझा जाएगा। आन द स्पाट दाखिले के पहले दिन ही राजकीय आइटीआइ परिसर में विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। खाली रही सीटों पर कल तक होंगे दाखिले : विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के तहत 30 नवंबर तक आन द स्पाट दाखिले किए जाएंगे। रविवार को विभागीय पोर्टल न चलने के कारण विद्यार्थियों द्वारा मेरिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सका। ऐसे में संस्थान कर्मचारियों ने शाम चार बजे के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशों पर मेरिट के आधार पर खाली रही सीटों पर मैनयूल तरीके दाखिले किए। 80 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला : राजकीय आइटीआइ के दाखिला कमेटी के इंचार्ज गुरांदत्ता ने बताया कि कैथल की आदटीआइ में करीब 244 सीटें खाली हैं। रविवार को 80 विद्यार्थियों ने अपने फार्म जमा करवाए थे। जिन्हें उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मेरिट पर खाली रही सीटों पर दाखिला दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य बची हुई खाली सीटों पर सोमवार व मंगलवार को भी दाखिले किए जाएंगे। ------------------

chat bot
आपका साथी