अंतिम दिन 210 खिलाड़ियों ने जमा कराए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

खेल विभाग की ओर से स्कूल और कालेज में पढ़ने वाले खिलाड़ियों को हर साल छात्रवृत्ति दी जाती है। सामान्य और एससी वर्ग के खिलाड़ियों से आवेदन मांगे जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:36 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:36 AM (IST)
अंतिम दिन 210 खिलाड़ियों ने जमा  कराए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
अंतिम दिन 210 खिलाड़ियों ने जमा कराए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : खेल विभाग की ओर से स्कूल और कालेज में पढ़ने वाले खिलाड़ियों को हर साल छात्रवृत्ति दी जाती है। सामान्य और एससी वर्ग के खिलाड़ियों से आवेदन मांगे जाते हैं। 15 नवंबर से आवेदन लेने शुरू किए गए थे और 15 दिसंबर आवेदन जमा करवाने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन होने के कारण खिलाड़ियों की भीड़ लगी रही। सोमवार तक मात्र 90 खिलाड़ियों ने आवेदन जमा करवाए थे, लेकिन मंगलवार को आवेदन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 300 तक पहुंच गई। इनमें 90 सामान्य और 210 एससी वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। अंबाला रोड स्थित जिला खेल विभाग कार्यालय में खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई हुई थी। खेल प्रशिक्षक डा. राजेश कुमार, विजय चौहान, जोगिद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सचिन, राजकुमार, रीटा की टीम गठित की गई थी। सभी आवेदनों की जांच करने के बाद जमा किया गया है। इस बार खास बात यह रही कि खिलाड़ियों से परिवार पहचान पत्र भी मांग गया था। 30 दिसंबर से पहले इन्हें खेल मुख्यालय में भेजा जाएगा।

यह मिलेगी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति

- सामान्य वर्ग में स्कूल स्टेट खेलने वाले खिलाड़ियों को

पहले को दूसरे को तीसरे को

1800 1500 1200

- सामान्य वर्ग में कालेज स्टेट खेलने वाले खिलाड़ियों को

पहले को दूसरे को तीसरे को

2400 1800 1200

- सामान्य वर्ग में नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को

पहले को दूसरे को तीसरे को

3000 2400 1800

- एससी श्रेणी की स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेने पर

लड़के को 18000 और लड़की को 30000

- लड़कों में एससी श्रेणी की स्टेट प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

42000 36000 30000

- लड़कियों में एससी श्रेणी की स्टेट प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

54000 48000 42000

- लड़कों में एससी श्रेणी की नेशनल प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

60000 48000 36000

- लड़कियों में एससी श्रेणी की नेशनल प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

72000 60000 48000

- लड़कों में एससी श्रेणी की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

84000 72000 60000

- लड़कियों में एससी श्रेणी की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में

पहले को दूसरे को तीसरे को

96000 84000 72000

आवेदन कराने का था अंतिम दिन

जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल ने बताया कि 15 दिसंबर को छात्रवृत्ति के आवेदन जमा करवाने का अंतिम दिन था। करीब 300 खिलाड़ियों ने आवेदन जमा करवाए हैं।

chat bot
आपका साथी