पुराने थाने में भरे पानी से फैल रही बीमारी, रोष

नगर के वार्ड नंबर दो व चार में स्थित पुराना थाना के भवन में भरे पानी ने वार्ड के लोगों की नाक में दम करके रखा है। इसे लेकर लोगों ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया। लोगों का आरोप था कि पानी की दुर्गध व उस पर मंडरा रहे जहरीले मच्छरों से बीमारी फैलने का अंदेशा बना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:42 PM (IST)
पुराने थाने में भरे पानी से   फैल रही बीमारी, रोष
पुराने थाने में भरे पानी से फैल रही बीमारी, रोष

संवाद सहयोगी, राजौंद: नगर के वार्ड नंबर दो व चार में स्थित पुराना थाना के भवन में भरे पानी ने वार्ड के लोगों की नाक में दम करके रखा है। इसे लेकर लोगों ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया। लोगों का आरोप था कि पानी की दुर्गध व उस पर मंडरा रहे जहरीले मच्छरों से बीमारी फैलने का अंदेशा बना। दूसरा इस पानी के कारण उनके मकानों में भी दरारें आनी शुरू हो गई। आलम यह है कि इन दिनों गंदे पानी पर पनप रहे मच्छरों ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर करके रख दिया है।

वार्डवासी राजबाला, बीरो, धन्नों, रामरति, केलो, धनपति, रामकली, राजो, ओमी, राजू शर्मा, राजेंद्र, ओमा, मुकेश, रमेश, कमलकांत, कुशल, राजेश ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि पुराना थाने में तीन-तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। पानी ने तो लोगों की नाक में दम कर ही रखा है ऊपर से मच्छरों ने वार्ड के लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर करके रख दिया है। इन लोगों ने कहा कि पानी भरने से अब तो मकानों में दरारें आनी शुरू हो चुकी है। जब से थाना स्थानांतरण हुआ है तब से इस खाली भवन में पानी भरा हुआ है प्रशासन इनकी समस्या की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि लोग पिछले लंबे समय से गंदे पानी से निजात दिलाने की गुहार लगाते आ रहे है। इन लोगों ने कहा कि पानी के ऊपर मंडरा रहे मच्छरों से डेंगू, मलेरिया फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इन लोगों ने चेतावनी देते हुए अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी