48 कोस की परिधि में तीर्थ स्थानों पर संबंधित जिलों के अधिकारी दीप उत्सव मनाने की करें तैयारियां : विजय दहिया

कैथल (वि.) गीता जयंती महोत्सव के प्रदेश के नोडल अधिकारी विजय दहिया ने वीडियो कांफ्रेंसिग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:56 PM (IST)
48 कोस की परिधि में तीर्थ स्थानों पर संबंधित जिलों के अधिकारी दीप उत्सव मनाने की करें तैयारियां : विजय दहिया
48 कोस की परिधि में तीर्थ स्थानों पर संबंधित जिलों के अधिकारी दीप उत्सव मनाने की करें तैयारियां : विजय दहिया

कैथल (वि.) : गीता जयंती महोत्सव के प्रदेश के नोडल अधिकारी विजय दहिया ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 12 से 14 दिसंबर तक मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव में सभी तैयारियां सुचारू रूप से पूरी होनी चाहिए। सभी वे तीर्थ जो पांच जिलों के तहत 48 कोस की परिधि में आते हैं, उन तीर्थ स्थलों पर दीपोत्सव मनाने की बेहतरीन तैयारियां होनी चाहिए। वीडियो कान्फ्रेंस में सूचना संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। लोकल कलाकारों, चित्रकारों के साथ-साथ शिल्पकारों व संस्कृत के विद्वानों को भी शामिल कर लिया जाए तो और बेहतर रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ व्यवस्था व मंच की साज-सज्जा, पंडाल इत्यादि की व्यवस्था भी सुचारू रूप से होनी चाहिए। जिला में 50 स्कूलों के कम से कम 50-50 बच्चों को ग्लोबल चैंटिग के ²ष्टिगत तैयार किया जाए।

--------------

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में गीता जयंती महोत्सव मनाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। भाई उदय सिंह किला के परिसर में गीता जयंती महोत्सव पर मनाया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं और परियोजनाओं को परिभाषित करते प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दीपोत्सव मनाने की सभी तैयारियां की जा रही हैं। समाजसेवी संस्थाओं के साथ शोभा यात्रा व अन्य संबंधित कार्य को लेकर बैठक की जा चुकी है। इसके लिए रूट चार्ट बनाया गया है, जिसके तहत यह यात्रा माता गेट से शुरू होकर सीवन गेट, डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, पिहोवा चौक से होते हुए भाई उदय सिंह किला पर संपन्न होगी। इस मौके पर एसडीएम नवीन कुमार, जिप सीइओ सुरेश राविश, डीइओ अनिल शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विनोद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी