अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें लोगों की समस्याओं का समाधान:गोलन

पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें क्योंकि समय पर न निपटने वाली समस्या आगे चलकर विकराल रूप ले लेती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:00 AM (IST)
अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें  लोगों की समस्याओं का समाधान:गोलन
अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें लोगों की समस्याओं का समाधान:गोलन

संवाद सहयोगी, पूंडरी:

पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें, क्योंकि समय पर न निपटने वाली समस्या आगे चलकर विकराल रूप ले लेती है। गोलन रविवार को अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के साथ-साथ उनसे मिलने आए लोगों और अधिकारियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में जनसेवा हम सबकी सांझी जिम्मेवारी है और अपनी इस जिम्मेवारी से कोई नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि यदि समस्या को टालने की बजाए इसके निवारण का प्रयास किया जाए तो जनता और अधिकारी दोनों के हितों के लिए अच्छा रहता है। इस मौके पर उन्होंने हलके के लोगों से सामूहिक विकास कार्यो पर भी चर्चा की। गोलन ने बारी-बारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जो समस्या मौके पर हल हो सकती थी उसे मौके पर हल करवाया और बाकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। आज गांव पाई, ढांड, चुहड़माजरा, फतेहपुर, सांच, बरसाना, पिलनी, धेरडू, भाणा व करोड़ा आदि के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर चेयरमैन के पास आए हुए थे। मौके पर उनके निजी सचिव संजीव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी