छुट्टी के दिन भी खुला रहा खेल विभाग का कार्यालय, छात्रवृत्ति के आवेदन लिए

एससी व सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए खेल विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए थे। इसकी अंतिम तिथि दस अगस्त रखी गई थी। शनिवार को विभाग की छुट्टी होती है लेकिन खिलाड़ियों के आवेदन लेने के लिए कार्यालय को स्पेशल खोला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:32 AM (IST)
छुट्टी के दिन भी खुला रहा खेल विभाग का कार्यालय, छात्रवृत्ति के आवेदन लिए
छुट्टी के दिन भी खुला रहा खेल विभाग का कार्यालय, छात्रवृत्ति के आवेदन लिए

सुनील जांगड़ा, कैथल

एससी व सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए खेल विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए थे। इसकी अंतिम तिथि दस अगस्त रखी गई थी। शनिवार को विभाग की छुट्टी होती है, लेकिन खिलाड़ियों के आवेदन लेने के लिए कार्यालय को स्पेशल खोला गया। आवेदन जमा करवाने वाले खिलाड़ियों की भारी भीड़ रही। अंतिम दिन तक एससी के 205 व सामान्य के 75 आवेदन विभाग के पास आए। आवेदन चेक करने के लिए छह कोचों की एक कमेटी बनाई गई थी। कार्य ठीक से चल रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल भी कार्यालय में मौजूद रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कॉलेज व स्कूल के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह मिलेगी अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को राशि

राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर 3500 रुपये, दूसरे को तीन हजार, तीसरे को 2500 रुपये व भाग लेने वाले को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान लेने पर पांच हजार, दूसरे को चार हजार व तीसरे को तीन हजार रुपये की राशि मिलती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान लेने पर सात हजार, दूसरे को छह हजार व तीसरे को पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है। ये मिलेगी अन्य खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति

कॉलेज के खिलाड़ी जो राज्य स्तर पर पहला स्थान लिया हो उसे 2400, दूसरे को 1800 व तीसरे को 1200 रुपये मिलेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पहले को तीन हजार, दूसरे को 2400 व तीसरे को 1800 रुपये की राशि दी जाती है। स्कूल के खिलाड़ी जो राज्य स्तर पर पहला स्थान लिया हो उसे 1800, दूसरे को 1500 व तीसरे को 1200 रुपये की राशि मिलेगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाने वाले खिलाड़ी को पहला स्थान लेने पर 2400, दूसरे को 1800 व तीसरे को 1200 रुपये मिलते हैं। ये कोच हैं कमेटी में

आवेदन जमा करने में डिलिग हेड मुकेश देवी, हैंडबॉल कोच डॉ. राजेश, बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, हैंडबॉल कोच प्रशांत राय, कुश्ती कोच विजय कुमार, जूडो कोच जोगिद्र सिंह व क्लर्क दीपक कुमार शामिल थे। ------------

छात्रवृत्ति योजना के तहत अंतिम दिन स्पेशल कार्यालय खोला गया ताकि खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो। करीब एससी के 205 व सामान्य के 75 आवेदन आए।

सतविद्र गिल, जिला खेल अधिकारी।

chat bot
आपका साथी