कोरोना संक्रमण का नहीं मिला कोई केस, अब 13 संक्रमित

जिले में कोरोना महामारी का शनिवार को कोई केस नहीं मिला है। अब कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से सात होम आइसोलेट दो नागरिक अस्पताल व चार अन्य अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:38 AM (IST)
कोरोना संक्रमण का नहीं मिला कोई केस, अब 13 संक्रमित
कोरोना संक्रमण का नहीं मिला कोई केस, अब 13 संक्रमित

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में कोरोना महामारी का शनिवार को कोई केस नहीं मिला है। अब कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से सात होम आइसोलेट, दो नागरिक अस्पताल व चार अन्य अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 11 हजार 230 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 872 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है। पाजिटिव रेट 3.4 व डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में रह रहे कुल 9502 व्यक्तियों में से 9495 ठीक हो चुके हैं।

शनिवार को नौ हजार 806 को लगा टीका

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले के सभी वासियों से अपील है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार तक पांच लाख 39 हजार 516 व्यक्तियों का टीका लग चुका है। इनमें से चार लाख 23 हजार 681 व्यक्तियों को पहली डोज व एक लाख 15 हजार 835 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगी है। 13 हजार 71 हेल्थ केयर वर्कर्स, 10 हजार 497 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के दो लाख 65 हजार 253 व्यक्ति व 45 वर्ष आयु वर्ग से ज्यादा के दो लाख 50 हजार 695 व्यक्ति शामिल है। शनिवार को 9806 व्यक्तियों को टीका लगा। अब स्टाक के तौर पर 20640 वैक्सीन उपलब्ध है। इनमें 8460 कोविशील्ड व 12180 कोवैक्सीन उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी