तीन दिनों से जिले में नहीं मिला कोरोना का कोई केस

जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। अब कुल नौ संक्रमित है। इनमें से छह मरीज होम आइसोलेट हैं। एक शाह व दो मरीज जिले से बाहर के अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:59 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:59 AM (IST)
तीन दिनों से जिले में नहीं मिला कोरोना का कोई केस
तीन दिनों से जिले में नहीं मिला कोरोना का कोई केस

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। अब कुल नौ संक्रमित है। इनमें से छह मरीज होम आइसोलेट हैं। एक शाह व दो मरीज जिले से बाहर के अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। सिविल अस्पताल में अब कोरोना कोई मरीज दाखिल नहीं है। आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से खाली है। यहां कुल 115 कोरोना बेड लगाए गए हैं। जिले में 11 हजार 210 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है। पाजिटिव रेट 3.6 प्रतिशत है। डेथ रेट तीन प्रतिशत है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे कुल 9488 व्यक्तियों में से 9482 ठीक हो चुके हैं।

रविवार को 3212 व्यक्तियों को लगा टीका

जिले में अभी तक तीन लाख 50 हजार 325 व्यक्तियों का टीका लग चुका है। इनमें से दो लाख 89 हजार 740 व्यक्तियों को पहली डोज व 60 हजार 585 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 11 हजार 130 हेल्थ केयर वर्कर्स, आठ हजार 399 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 49 हजार 183 व्यक्ति व 45 वर्ष आयु वर्ग से ज्यादा के एक लाख 81 हजार 613 व्यक्ति शामिल है। रविवार को कुल 3212 लोगों को टीका लगा। इनमें 18 से 45 वर्ष आयु के 1924 व्यक्ति व 45 वर्ष से ज्यादा के 1288 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 19530 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 15060 कोविशिल्ड व 4470 कोवैक्सीन है।

कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया

संस, गुहला-चीका : कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने व कोरोना से बचाव के लिए राधा स्वामी सत्संग घर खरकां में जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को नौवें कोविड -19 वैक्सीन शिविर लगाया। इसमें 434 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसमें ग्रामीणों का वैक्सीन लगवाने में बहुत उत्साह दिखा। राधा स्वामी सत्संग घर के सेवादारों और जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के काउंसलर गुरदीप सिंह उरलाना व शीशपाल सैर ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि कोरोना महामारी इतनी जल्दी कंट्रोल न होती, अगर डाक्टर्स और पुलिस न होती, क्योंकि इस महामारी के डर से जब हम अपने घरों मे बैठे थे। तब यही डाक्टर्स और पुलिस अपने बच्चों की चिता किए ,बिना हमारे जीवन को बचाने में लगे हुए थे। एएनएम गुरप्रीत कौर ने लोगों को बताया कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड -19 के नियमों का पालन चाहिए।

chat bot
आपका साथी