बाक्सिग चैंपियनशिप में निशांत ने जीता गोल्ड

राष्ट्रीय अलाइट बाक्सिग चैंपियनशिप में बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के छात्र निशांत देव ने गोल्ड मेडल जीत कर कालेज व गांव का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:10 AM (IST)
बाक्सिग चैंपियनशिप में निशांत ने जीता गोल्ड
बाक्सिग चैंपियनशिप में निशांत ने जीता गोल्ड

संवाद सहयोगी, ढांड : राष्ट्रीय अलाइट बाक्सिग चैंपियनशिप में बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के छात्र निशांत देव ने गोल्ड मेडल जीत कर कालेज व गांव का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि कर्नाटक में आयोजित बाक्सिग चैंपियनशिप में महाविद्यालय के तीन छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 71 किलोग्राम भारवर्ग में बीएससी स्पो‌र्ट्स के छात्र निशांत ने गोल्ड मेडल हासिल कर सबसे होनहार मुक्केबाजी का खिताब भी अपने नाम किया। बीए दूसरे वर्ष के छात्र यशपाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। तीसरा छात्र विशाल बतान तीन मुकाबले जीतने के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में हार गया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. पारस मणि व डा. अमित टाया ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान तेजवीर सिंह ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

बाक्सिग चैंपियनशिप में बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के निशांत ने जीता गोल्ड

संवाद सहयोगी, ढांड : राष्ट्रीय अलाइट बाक्सिग चैंपियनशिप में बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के छात्र निशांत देव ने गोल्ड मेडल जीत कर कालेज व गांव का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि कर्नाटक में आयोजित बाक्सिग चैंपियनशिप में महाविद्यालय के तीन छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 71 किलोग्राम भारवर्ग में बीएससी स्पो‌र्ट्स के छात्र निशांत ने गोल्ड मेडल हासिल कर सबसे होनहार मुक्केबाजी का खिताब भी अपने नाम किया। बीए दूसरे वर्ष के छात्र यशपाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। तीसरा छात्र विशाल बतान तीन मुकाबले जीतने के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में हार गया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. पारस मणि व डा. अमित टाया ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान तेजवीर सिंह ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी