भगवान विष्णु की आराधना कर मनाया गया निर्जला एकादशी पर्व

निर्जला एकादशी का पर्व सोमवार को मनाया गया। इस दौरान लोगों ने निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना भी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST)
भगवान विष्णु की आराधना कर मनाया गया निर्जला एकादशी पर्व
भगवान विष्णु की आराधना कर मनाया गया निर्जला एकादशी पर्व

जागरण संवाददाता, कैथल : निर्जला एकादशी का पर्व सोमवार को मनाया गया। इस दौरान लोगों ने निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना भी की। एकादशी तिथि दोपहर 01:32 बजे तक जारी रही। श्रद्धालुओं द्वारा निर्जला एकादशी व्रत को शाम के समय खोला। वहीं एकादशी पर्व पर शहर में विभिन्न स्थानों पर मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई गई। इन छबीलों के माध्यम से राहगीरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई। व्रत रखने वाले लोगों ने सुबह के समय पूजा-अर्चना कर अपने पुरोहित को फल और दक्षिणा दी। इसी कड़ी में पंजाबी वेलफेयर सभा ने प्रधान राजकुमार मुखीजा की अध्यक्षता में अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर मीठी लस्सी की छबील लगाई। इस एकादशी पर मीठे पानी के साथ प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर पर हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत एवं समाजसेवी सुधीर मेहता ने भी शिरकत की। प्रधान राजकुमार मुखीजा ने कहा कि एकादशी को भीमसेनी या पांडव एकादशी भी कहते हैं। जो मनुष्य इस व्रत को करते हैं, उनको करोड़ पल सोने के दान का फल मिलता है और जो इस दिन यज्ञादिक करते हैं, उनका फल तो वर्णन ही नहीं किया जा सकता। शास्त्रों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत मुक्ति के लिए रखा जाता है। महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार एकादशी का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक है। इस मौके पर इंद्रजीत सरदाना, नरेंद्र मिगलानी, कमल आहूजा, राजकुमार निझावन, सुषम कपूर, तुलसी दास सचदेवा, गोबिद लाल दुआ, नरेश बतरा व रमेश पाहवा मौजूद थे। युवा भाजपा नेता ने एकादशी पर लगाई गन्ने के जूस की छबील

कैथल : निर्जला एकादशी पर्व पर वार्ड नंबर 27 से पार्षद प्रतिनिधि काका सचदेवा ने गन्ने के जूस व आलू की सब्जी की छबील लगाई। काका सचदेवा ने कहा कि शास्त्रों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत मुक्ति के लिए रखा जाता है। इस मौके पर छबील पर सेवा करने वालों में धूपा पहलवान, सुनील, सागर, यश सचदेवा, विशु, गोलू, आशु भट्टल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी