नपा चेयरपर्सन रजनी राणा के कार्य से असंतुष्ट नौ पार्षदों ने डीसी को सौंपा पत्र

फोटो संख्या 41 - 13 में से नौ पार्षदों की मांग डीसी जल्द तय करें अविश्वास प्रस्ताव की तिथि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 06:12 AM (IST)
नपा चेयरपर्सन रजनी राणा के कार्य से असंतुष्ट नौ पार्षदों ने डीसी को सौंपा पत्र
नपा चेयरपर्सन रजनी राणा के कार्य से असंतुष्ट नौ पार्षदों ने डीसी को सौंपा पत्र

संवाद सहयोगी, कलायत : भाजपा समर्थित नगर पालिका कलायत चेयरपर्सन रजनी राणा के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को 13 में से नौ पार्षदों ने चेयरपर्सन के कार्य से असंतुष्ट होकर डीसी सुजान को शपथ पत्र सौंपे हैं। पार्षदों ने डीसी से मांग की है कि जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख तय करें। पत्र देने वालों में वार्ड 11 से वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान, वार्ड एक से कर्णदीप, तीन से सुरेश, चार से राजीव राणा, आठ से सतीश कुमार, नौ से शशि बाला, 10 से मीनाक्षी, 12 से निशु अग्रवाल और वार्ड 13 से सुमन बंसल शामिल हैं। पार्षद चेयरपर्सन रजनी राणा के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं। आरोप है कि चेयरपर्सन भेदभाव और तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। बता दें कि पहले भी पार्षद चेयरपर्सन के प्रति नाराजगी जता चुके हैं। कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें चेयरपर्सन रजनी राणा के खिलाफ अविश्वास को लेकर चर्चाएं उजागर हुई थी, जिसमें पैसों का जिक्र भी था। राज्य की विभिन्न एजेंसियों ने संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर शीर्ष अधिकारियों को सूचना भी प्रेषित की थी। बॉक्स सैर पर थे पार्षद अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में से कुछ पार्षद पिछले एक पखवाड़े से नगर से बाहर सैर पर गए हुए थे। राजनीतिक रूप में चेयरपर्सन रजनी राणा के खिलाफ अविश्वास लाने के लिए खिचड़ी पक रही है। बड़े नेताओं ने जहां मामले से दूरी बनाए रखी, वहीं जैसे ही प्रदेश सरकार का बजट सत्र समाप्त हुआ, उसी सांय अविश्वास प्रस्ताव के लिए गुटबंदी और हलचल तेज हो गई। वहीं इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने स्पष्ट किया था कि इलाके में समानांतर एवं समग्र विकास हो रहा है। खरीद-फरोख्त करने वालों से उन्होंने सरकार-संगठन के किसी प्रकार के ताल्लुक से इंकार किया था। बॉक्स कलायत नपा चेयरपर्सन रजनी राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की अगुआई में कलायत का समग्र एवं समानांतर विकास हो रहा है। राज्यमंत्री मंत्री कमलेश ढांडा, पार्षदों और नगर की 36 बिरादरी का सहयोग हमेशा मिला है। कुछ पार्षदों को विकास कार्य रास नहीं आ रहे। विरोधी खेमे के आठ सदस्यों ने बजट बैठक से दूरी बनाई रखी। नौ मार्च को दोबारा आयोजित बजट बैठक पर आठ पार्षदों ने असहमति जताई। जो लोग विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं वे स्वयं विपक्ष के साथ मिलकर विकास में अड़चन बने हैं। बॉक्स नियुक्त होगा अधिकारी : डीसी डीसी सुजान सिंह ने बताया कि कलायत नगर पालिका के नौ पार्षदों ने चेयरपर्सन रजनी राणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मंजूरी के लिए पत्र सौंपा है। इस पर आगामी कार्रवाई के लिए अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। उसके बाद तारीख तय करके पालिका एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। -------

chat bot
आपका साथी