बढ़ा डेंगू का वार, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 76

जागरण संवाददाता कैथल जिले में कोरोना महामारी के मामलों में जहां गिरावट दर्ज की जा रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 10:35 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 10:35 AM (IST)
बढ़ा डेंगू का वार, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 76
बढ़ा डेंगू का वार, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 76

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में कोरोना महामारी के मामलों में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को नौ नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 76 तक पहुंच गई है। पिछले साल मात्र छह डेंगू पॉजिटिव केस मिले थे। मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार डोगर गेट, ढांड रोड पर आइसीआइसीआइ बैंक के नजदीक वाली गली, शक्ति नगर कैथल, पट्टी अफगान कैथल, सरगोदा कालोनी, उझाना गांव, सेक्टर 18 और शक्ति नगर गली नंबर दो में डेंगू का पॉजिटिव केस मिला है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा करते हुए डेंगू के सैंपल लिए। आसपास के घरों से 50 सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही डेंगू की पुष्टि होगी। डेंगू से बचाव को लेकर गठित की हैं 85 टीमें

डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 85 टीमों का गठन किया हुआ है, जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को डेंगू से बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक कर रही हैं। डेंगू के लारवा की जांच को लेकर सर्वे किया जा रहा है। टीमों में सक्षम युवा, हेल्थ कर्मी, आशा वर्कर और एएनएम शामिल हैं। अब तक 800 के करीब घरों में डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस जारी किया जा चुका है। लोगों का कहना है कि विभाग की तरफ से सर्वे तो लारवा की जांच और लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन फोगिग का कार्य नहीं हो रहा है। इस कारण लोगों में रोष है। तीन-चार सालों से फोगिग का कार्य स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है। पंचायतों और नगर परिषद को यह कार्य दिया गया है। इस कारण मच्छरों का डंक बढ़ रहा है। लोगों ने कहा कि कई पंचायतों के पास तो फोगिग मशीन तक नहीं है। इस कारण वहां फोगिग का कार्य हो ही नहीं पा रहा है। लोगों ने मांग की है यह कार्य पंचायतों की बजाए विभाग को स्वयं करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के महामारी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू के डंक को रोकने के लिए विभाग सतर्क है। विभाग की तरफ से सावधानियों और बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अब तक 76 डेंगू के मामले सामने आए हैं। लोगों से अपील है कि जहां घरों के पास पानी खड़ा है, वहां मिट्टी डालकर उसे बंद कर दें या फिर काला तेल डाल दें। पानी के बर्तनों की सफाई रखें।

chat bot
आपका साथी