18वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे एनएचएम कर्मचारी

जागरण संवाददाता कैथल हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ की हड़ताल अठारहवां हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ की हड़ताल अठारहवां दिन भी जारी रही। शुक्रवार को इसकी अध्यक्षता राजेश गोयत ने की। उन्होंने कहा कि 18 दिन से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनसे बातचीत को तैयार नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:48 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:48 AM (IST)
18वें दिन भी हड़ताल पर डटे  रहे एनएचएम कर्मचारी
18वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे एनएचएम कर्मचारी

जागरण संवाददाता, कैथल :

हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ की हड़ताल अठारहवां दिन भी जारी रही। शुक्रवार को इसकी अध्यक्षता राजेश गोयत ने की। उन्होंने कहा कि 18 दिन से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनसे बातचीत को तैयार नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हरियाणा के कई जिलों में सरकार की लापरवाही के मामले सामने आए हैं। कंट्रोल रूम में एनएचएम कर्मचारियों की जगह पर प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी बैठा रखे हैं, जिससे सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों व जनहित में फैसला ले। उन्होंने सरकार से सर्व शिक्षा अभियान की तर्ज पर एनएचएम कर्मचारियों को ग्रेड पे, भत्ते, संशोधन व सातवां वेतन आयोग का लाभ देने, कर्मचारियों को नियमित करने, जब तक पक्के नहीं होते उन्हें नियमित के समान तनख्वाह व भते देने, सेवा नियम एक जनवरी 2018 से कर्मचारियों को देने, सही वेतनमान निर्धारित करने, एकमुश्त वेतन देने व बंद किए गए भत्ते दोबारा लागू करने की मांग की। इस अवसर पर नरेंद्र राजराणा, सुशील जागलान, ममता कश्यप, अंजू बाला, प्रीति शर्मा, रीना, वंदना, रोकी राणा, पवन शर्मा, सुशील, विकास कल्याण, अनिल, काजल, गजे ¨सह व गोपाल बंसल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी