भारत का लगभग 50 प्रतिशत भू-भाग संवेदनशील : लांबा

कैथल राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज (आरकेएसडी ) कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र के भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई। इस आयोजन में भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. रघुवीर लांबा ने मुख्य वक्ता के रूप में प्राकृतिक आपदा के विषय की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:17 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:17 AM (IST)
भारत का लगभग 50 प्रतिशत भू-भाग संवेदनशील : लांबा
भारत का लगभग 50 प्रतिशत भू-भाग संवेदनशील : लांबा

जागरण संवाददाता, कैथल : राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज (आरकेएसडी ) कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र के भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई। इस आयोजन में भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. रघुवीर लांबा ने मुख्य वक्ता के रूप में प्राकृतिक आपदा के विषय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाएं आना स्वाभाविक प्रक्रिया है। भारत का लगभग 50 प्रतिशत भू-भाग संवेदनशील है, जो मानव के रहने योग्य नहीं है, लेकिन मानव ने जबरदस्ती प्रकृति से खिलवाड़ कर अपना आशियाना बनाने की कोशिश की है। जिस कारण यह प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। कार्यक्रम के अंत में सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के लिए इस आयोजन को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ करने पर आपदाएं आती है। आपदाओं का मुकाबला करने के लिए हमें पहले से तैयार रहना पड़ता है। लोगों को इस बारे में जागरूक रहना चाहिए। भारत का 50 फीसद भू-भाग संवेदनशील दायरे में आता है। इन भू भागों को लेकर शोध कार्य चल रहा है। नित्य नए नए शोध हो रहे। उसके परिणाम आ रहे हैं। मंच संचालन करते हुए प्रो. संयोगिता शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी कार्यक्रम साबिति हुआ। स्टाफ सचिव डा. आशा रानी ने भूगोल विभाग की तरफ से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. मनोज बंसल, प्रो. मनिका, प्रो. रीना मक्कड़, प्रो. रिया गुप्ता, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. हिमानी अग्रवाल, प्रो. रितू, प्रो. शिक्षा शर्मा, प्रो. रेखा गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी