नप ने खोले दो करोड़ 16 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर

नगर परिषद की तरफ से शहर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर सीएम घोषणा के तहत लगाए गए टेंडर खोलने का काम शुरू कर दिया है। जुलाई में टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और तीन चरणों में करीब पांच करोड़ 38 लाख 61 हजार रुपये के टेंडर लगाए गए थे। अब नप ने तीसरे चरण के टेंडर खोल दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 09:14 PM (IST)
नप ने खोले दो करोड़ 16 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर
नप ने खोले दो करोड़ 16 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद की तरफ से शहर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर सीएम घोषणा के तहत लगाए गए टेंडर खोलने का काम शुरू कर दिया है। जुलाई में टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और तीन चरणों में करीब पांच करोड़ 38 लाख 61 हजार रुपये के टेंडर लगाए गए थे। अब नप ने तीसरे चरण के टेंडर खोल दिए हैं। ये टेंडर दो करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपये के थे। अब इन टेंडरों के लिए आवेदन करने वाली एजेंसियों के कागजात जांचे जाएंगे। जिस एजेंसी ने सबसे कम रेट भरे होंगे, उसे वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। पहले चरण में 60 लाख, दूसरे चरण में दो करोड़ 62 लाख और तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपये के टेंडर लगाए गए थे। तीसरे चरण में दो अगस्त को टेंडर लगे थे, जो 23 अगस्त को खोले जाने थे। पहले और दूसरे चरण के टेंडर लगाए गए थे उन्हें जुलाई माह के अंत तक खोलना था, लेकिन अभी तक खोले नहीं गए हैं। सीएम घोषणा के तहत शहर में 10 करोड़ 22 लाख रुपये के विकास कार्य होने हैं। करीब दो साल पहले सीएम ने शहर के 31 में 16 वार्डों के लिए विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। इन विकास कार्यों के खोले गए हैं टेंडर

- वार्ड नंबर दो में सीवन रोड बिजली भवन से खनौरी बाइपास तक महादेव कालोनी से होते हुए मास्टिक सड़क का निर्माण कार्य 45 लाख 63 हजार रुपये की लागत से। - गुहला रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में कम्यूनिटी हाल और मुख्य गेट का निर्माण 46 लाख 62 हजार रुपये से। - वार्ड नंबर 22 में 39 लाख 56 हजार रुपये की लागत से गलियों का निर्माण। - वार्ड 30 में श्मशान घाट का हाल, रविदास और रहबारी धर्मशाला निर्माण और गलियों का निर्माण 35 लाख एक हजार रुपये की लागत से। - वार्ड 19 प्योदा रोड से साहिल सचदेवा राइस मिल तक गली निर्माण 34 लाख 78 हजार रुपये की लागत से। - वार्ड नंबर छह की गली नंबर चार का निर्माण 15 लाख एक हजार रुपये की लागत से।

इन कार्यों के लिए वर्क आर्डर का इंतजार

नगर परिषद की तरफ से कुछ दिन पहले ही डिवाइडरों पर लगी स्ट्रीट लाइटें की रिपेयर और नंदीशाला में शेड निर्माण को लेकर लगाए गए टेंडर खोले थे। फिलहाल इन दोनों टेंडरों के वर्क आर्डर जारी नहीं किए गए हैं। बिना वर्क आर्डर जारी किए काम शुरू नहीं किया जा सकता है। लाइटों की रिपेयर पर 10 लाख और नंदीशाला में शेड निर्माण पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। बनाई हुई है कमेटी

जिला पालिका आयुक्त की तरफ से विकास कार्यों के टेंडरों को लेकर एक कमेटी बनाई हुई है। इस कमेटी में ईओ, एक्सईएन, सचिव, लेखा अधिकारी, पालिका अभियंता और जेई को शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्यों से विचार-विमर्श करने के बाद ही वर्क आर्डर जारी किए जाने हैं। जो टेंडर रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही खोला जाएगा

नगर परिषद के एक्सईएन हिमांशु लाटका ने बताया कि तीसरे चरण में लगाए गए दो करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपये के टेंडर खोल दिए गए हैं। अब जिन एजेंसियों ने टेंडर भरे हैं उनके कागजातों की जांच की जा रही है। नप कार्यकारी अधिकारी और पालिका अभियंता की मौजूदगी में वर्क आर्डर संबंधित एजेंसियों को जारी किए जाएंगे। जो टेंडर रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी