सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रही नप : बलबीर

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिला ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर परिषद की तरफ से सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:17 AM (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का  छिड़काव करवा रही नप : बलबीर
सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रही नप : बलबीर

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिला ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर परिषद की तरफ से सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे करवाया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में मुनादी करवा कर लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे घरों में ही रहें। बाहरी व्यक्ति भी कंटेनमेंट जोन में न जाएं, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोविड केयर सेंटर में भी सफाई कर्मचारियों की तरफ से सैनिटाइज और साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। शहर के लोग भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने घरों में ही रहें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। कोरोना से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए प्रशासन की सभी हिदायतों और नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क सुरक्षा कवच है और दो गज की दूरी नियम का पालन करें। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर टीका भी लगवाएं। वहीं पार्षद भी अपने वार्डों में स्प्रे करवा रहे हैं। पार्षद संतोष भोला, विनोद सोनी, गोपाल सैनी ने अपने वार्डों में नप की सहायता से

अग्रवाल वैश्य सभा ने की पुलिस चाय सेवा की शुरूआत

जागरण संवाददाता, कैथल : भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समाजसेवी रवि भूषण गर्ग ने अग्रवाल वैश्य सभा के तत्वावधान में पुलिस कर्मचारियों के लिए चाय सेवा की शुरूआत की। इस चाय सेवा का शुभारंभ कोठी गेट स्थित पुलिस नाके से किया गया। इस मौके पर सिटी थाना प्रभारी शिव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रविभूषण गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा शुरू की गई चाय सेवा के कार्य के तहत सुबह और शाम पुलिस नाकों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को चाय वितरित की जाएगी। गर्ग ने कहा इस महामारी में लड़ने में जहां डाक्टर पूरी शिद्दत से ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है, जिसमें एकजुटता भी जरूरी है। इस मौके पर चंद्र प्रकाश गोयल एवं प्रेम सिगला ने कहा सभा सदैव समाज सेवा किए तत्पर है। यदि किसी और व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो वो उनसे तुरंत संपर्क कर सकते है। इस मौके पर गौतम बंसल, हिमांशु गर्ग, अशोक भारती, अश्वनी खुराना, राजू डोहर, मोहित पांचाल मौजूद थे। सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया है।

chat bot
आपका साथी