नपा वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ ने दिया पद से इस्तीफा

नगर पालिका कलायत की वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ ने निजी कारणों के चलते बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:49 AM (IST)
नपा वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी  जेष्ठ ने दिया पद से इस्तीफा
नपा वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ ने दिया पद से इस्तीफा

संवाद सहयोगी, कलायत: नगर पालिका कलायत की वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ ने निजी कारणों के चलते बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डीसी सुजान सिंह को कैथल स्थित कैंप कार्यालय में मीनाक्षी ने त्याग पत्र सौंपा। पिछले कई दिनों से वाइस चेयरपर्सन द्वारा त्याग पत्र देने की चर्चाएं चल रही थी। इसके पीछे विभिन्न तरह के कयास लगाए जा रहे थे। गुपचुप चल रही ये गतिविधियां आखिरकार सार्वजनिक हो गई। 13 मई 2018 को कलायत नगर पालिका के आम चुनाव हुए थे। 17 सितंबर 2018 को पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें वार्ड छह से पार्षद रजनी राणा को चेयरपर्सन और वार्ड 10 से पार्षद मीनाक्षी जेष्ठ को वाइस चेयरपर्सन की जिम्मेदारी मिली थी। चेयरपर्सन की रहनुमाई में पिछले दो वर्षों से सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को लेकर अभियान तेजी से चल रहे हैं। नपा कार्यकारिणी का पदाधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल रहा है। जन प्रतिनिधियों ने भाईचारा कायम रखने के लिए सामाजिक ड्रा के माध्यम से रजनी राणा को चेयरपर्सन और मीनाक्षी जेष्ठ को वाइस चेयरपर्सन का उम्मीदवार बनाया था। जनता के इस फैसले पर पार्षदों ने अपनी मोहर लगाते हुए दोनों महिलाओं को नपा की चौधर सौंपी थी।

बॉक्स

बगैर किसी दबाव इस्तीफा देने का लिया निर्णय

वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ ने पद से दिए गए त्याग पत्र के संदर्भ में दिए गए शपथ पत्र में यह उल्लेख किया है कि निजी कारणों के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। वे बिना किसी दबाव के पद से इस्तीफा दे रही हैं। उनका त्याग पत्र स्वीकार किया जाए।

बॉक्स

जनहित के कार्यों में रहेगा पूर्ण सहयोग

नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी राणा ने बताया कि वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ का हमेशा कार्यकारिणी के साथ बेहतर तालमेल रहा है। वाइस चेयरपर्सन द्वारा त्याग पत्र देने की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने भविष्य में भी जन प्रतिनिधियों और जनता के साथ बतौर पार्षद कदम से कदम मिलाकर विकास एवं कल्याणकारी कार्य करने का आश्वासन मीनाक्षी ने दिया है।

chat bot
आपका साथी