बिरखन पट्टी दरवाजे का नपा चेयरपर्सन अमनदीप कौर ने किया उद्घाटन

चीका में बनाए गए बिरखन पट्टी दरवाजे का नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने पार्षद नीतू रानी द्वारा रखे गए कार्यक्रम में उद्घाटन किया। इसका निर्माण दो वर्ष पहले शुरू किया गया था जिसे तीन मंजिला बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:08 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:08 AM (IST)
बिरखन पट्टी दरवाजे का नपा चेयरपर्सन अमनदीप कौर ने किया उद्घाटन
बिरखन पट्टी दरवाजे का नपा चेयरपर्सन अमनदीप कौर ने किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : चीका में बनाए गए बिरखन पट्टी दरवाजे का नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने पार्षद नीतू रानी द्वारा रखे गए कार्यक्रम में उद्घाटन किया। इसका निर्माण दो वर्ष पहले शुरू किया गया था, जिसे तीन मंजिला बनाया गया है। दो मंजिलों का बड़े हाल बनाए गए हैं, जिसमें भविष्य में लाइब्रेरी बनाने की योजना है।

एक हाल में लड़कियों के लिए कम्प्यूटर सेंटर या सलाई सेंटर खोलने की योजना है। अमनदीप कौर शर्मा ने बताया कि बिरखन पट्टी का यह दरवाजा चीका की शान है। इसे नगरपालिका ने बरकरार रखते हुए इसे भव्य रूप दिया गया। उन्होंने कहा पूरे शहर में एक समान विकास किया है। पांच वर्ष पहले सम्मानित जनता ने शहर की सेवा करने का मौका दिया था। इस मौके पर राजेश शर्मा पिटू, सलिद्र वाल्मीकि, वेदराज वाल्मीकि, शमशेर सिंह, प्रताप कांबोज, रति राम, शीशराम, नन्हा राम, अमरीक सिंह, गुरनाम सिंह, बिट्टू, भीम, राम, लालू राम, दिल्लू राम, नीटू जांगड़ा मौजूद थे।

सामुदायिक पुस्तकालय में युवाओं ने समस्याओं पर किया विचार

संवाद सहयोगी, पाई : सामुदायिक पुस्तकालय में अध्यनरत युवाओं ने गांव के गणमान्य लोगों के साथ पुस्तकालय के रखरखाव व अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इस पुस्तकालय में सुबह आठ से रात 11 बजे तक बच्चे अध्ययन करते हैं। पुस्तकालय में सहयोग के लिए एक सामाजिक-सहयोग कमेटी बनाने पर विचार किया। मास्टर हरिराम गोस्वामी को लेखन व मास्टर रामनिवास को वित्तीय व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। गांव के शिक्षक व जिम्मेदार लोग इनका सहयोग करेंगे। पुस्तकालय में मुख्य रूप से पीने के पानी, सफाई कर्मचारी, समाचार पत्र व मैगजीन, बिजली मीटर, गर्मी के मौसम उमस से बचने के लिए ऐसी व इतने बड़े भवन की व्यवस्था-रिपेयरिग के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत है। गांव के ही श्री कृष्ण गोयल ने जल्द ही पानी का आरओ लगवाने की जिम्मेदारी ली है।

chat bot
आपका साथी