मुच्छल के भाव 2800 तो 3000 हजार रुपये प्रति क्विटल बिका 1509 धान

अनाज मंडियों में धान का सीजन चल रहा है। मौसम साफ होने के बाद फिर से आवक बढ़ गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:02 PM (IST)
मुच्छल के भाव 2800 तो 3000 हजार रुपये प्रति क्विटल बिका 1509 धान
मुच्छल के भाव 2800 तो 3000 हजार रुपये प्रति क्विटल बिका 1509 धान

कैथल : अनाज मंडियों में धान का सीजन चल रहा है। मौसम साफ होने के बाद फिर से आवक बढ़ गई है। किसान मुच्छल, पीआर व 1509 धान लेकर आ रहे हैं। 1509 धान जहां 2800 से 3000 हजार रुपये प्रति क्विटल बिक रहा है, वहीं मुच्छल के भाव 2800 रुपये तक पहुंच गए हैं। इस बार मुच्छल के भाव पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा हैं। पिछले साल 2500 रूपये प्रति क्विटल तक यह धान बिका था। वहीं पीआर धान एमएसपी से 20 से 30 रुपये कम बिक रहा है। नमी बताते हुए इस धान को कम भाव पर खरीदा जा रहा है। इससे किसानों में रोष है। किसानों का कहना है कि शुरूआत में 1509 धान के भी अच्छे भाव मिले। 3200 रुपये प्रति क्विटल तक यह धान बिका, लेकिन अब 300 से 400 रुपये भाव कम मिल रहे हैं। पीआर धान की आवक अब मंडी में कम हो रही है।

नई अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान श्याम लाल गर्ग व उपप्रधान धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि दो दिन पहले बरसात के कारण आवक कम हो गई थी। दो दिनों तक मंडियों से केवल उठान किया गया। उठान होने के कारण अब मंडी में धान डालने के लिए जगह बन गई है। मंगलवार को खेतों में कटाई शुरू होने के बाद फिर से मंडियों में आवक हुई। इस बार मुच्छल के भी अच्छे भाव किसानों को मिल रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा 250 से 300 रुपये मुच्छल के भाव ज्यादा हैं।

-----------

पुरानी अनाज मंडी प्रधान श्याम लाल गर्ग ने कहा कि दो दिनों से मंडी में व्यवस्था ठीक है, हालांकि नमी बताकर पीआर धान को कम भाव पर खरीदा जा रहा है। यह मंडी शहर के बीचों-बीच होने के कारण जाम की स्थिति रहती है। इसलिए प्रशासन से अपील है कि उठान को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाई जाए ताकि जाम न लगे। इन दिनों त्योहारों के सीजन के कारण मार्केट में खरीदारी को लेकर लोगों की आवाजाही रहती है।

chat bot
आपका साथी