जिलास्तरीय तलवारबाजी के सीनियर वर्ग में मोहित और मनीषा ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता कैथल इंडस पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला तलवारबाजी संघ की ओर से जिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:13 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:13 AM (IST)
जिलास्तरीय तलवारबाजी के सीनियर वर्ग में मोहित और मनीषा ने मारी बाजी
जिलास्तरीय तलवारबाजी के सीनियर वर्ग में मोहित और मनीषा ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, कैथल : इंडस पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला तलवारबाजी संघ की ओर से जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में जिलेभर से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि के तौर पर डा. गगन गुप्ता ने शिरकत की। इंडस स्कूल के डायरेक्टर और डा. गुप्ता ने विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। कोच राजकुमार और जसबीर ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने जीत हासिल की है, उनका चयन 7 मार्च से रोहतक में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। तलवारबाजी में तीन प्रकार के इवेंट होते हैं। इनमें ईपीईई, फोइल और सबरी शामिल हैं। लड़के और लड़कियां एक ही प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गो में भाग ले सकते हैं। चार खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया जाता है, जिनमें तीसरे स्थान पर दो खिलाड़ी रहते हैं। इस मौके पर अमित कुमार, दिनेश सैनी, बलविद्र, राजीव मौजूद थे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

सीनियर लड़कों के ग्रुप में

स्थान ईपीईई में फोइल में सबरी में

पहला मोहित अंकित विवेक

दूसरा वंश नमन अमन

तीसरा हिमांशु रविद्र

तीसरा शुभम प्रह्लाद

जूनियर लड़कों के ग्रुप में

स्थान ईपीईई में फोइल में सबरी में

पहला वंश अंकित विवेक

दूसरा मोहित नमन अमन

तीसरा हिमांशु प्रह्लाद

तीसरा सागर

सीनियर लड़कियों के ग्रुप में

स्थान ईपीईई में फोइल में सबरी में

पहला मनीषा रेनू मंजू

दूसरा अंजू नीशू

तीसरा कोमल देवी ज्योति

तीसरा अन्नु मोहित

जूनियर लड़कियों के ग्रुप में

स्थान ईपीईई में फोइल में सबरी में

पहला कुसुम रेनू जिया

दूसरा तमन्ना खुशी प्रीति

तीसरा कामना ज्योति

तीसरा मंजू रिशा

chat bot
आपका साथी