विधायक ईश्वर सिंह ने भूना से खरौदी तक सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया

गुहला विधानसभा क्षेत्र में सड़क तंत्र की मजबूती को लेकर विभिन्न सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:40 AM (IST)
विधायक ईश्वर सिंह ने भूना से खरौदी तक सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया
विधायक ईश्वर सिंह ने भूना से खरौदी तक सड़क के निर्माण कार्य शुरू किया

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : गुहला विधानसभा क्षेत्र में सड़क तंत्र की मजबूती को लेकर विभिन्न सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक ईश्वर सिंह ने गांव खरौदी को भूना से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने व मजबूती प्रदान करने के कार्य की शुरुआत की। निर्माण पर एक करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। यह सड़क 14 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगी। सड़क की लंबाई 4.67 किलोमीटर है। विधायक ने बताया कि हलका में एक गांव को दूसरे गांव तथा शहरों को गांवों से जोड़ने की प्रक्रिया किसी भी क्षेत्र के विकास को प्रतिबिबित करती है। इसी उद्देश्य से हलका में सड़क निर्माण व मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसमें भवन व सड़क निर्माण के कार्यों के साथ-साथ लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना भी शामिल हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के निर्माण के इस कार्य को समयबद्ध पूरा करते हुए इसमें उपयोग में लाई जाने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को अवश्य ध्यान में रखे। अच्छे स्तर की सामग्री प्रयोग में लाई जाए। साथ ही विधायक गुहला ने स्यू माजरा व दाबन खेड़ी के बाढ़ के पानी की निकासी के कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य में सात हजार फीट भूमिगत पाइप लाइन डाली जाएगी। जिस पर लगभग 29 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर डीएसपी किशोर लाल, तहसीलदार प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक मेहरा, एसडीओ आशीष चौहान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी