विधायक गोलन ने शुक्रवार देर शाम किया बस स्टैंड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी पूंडरी पर्यटन निगम के चेयरमैन और हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:20 AM (IST)
विधायक गोलन ने शुक्रवार देर शाम किया बस स्टैंड का निरीक्षण
विधायक गोलन ने शुक्रवार देर शाम किया बस स्टैंड का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, पूंडरी : पर्यटन निगम के चेयरमैन और हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी हलके के लिए विकास कार्य करवाकर उन्हें आत्मिक सुख और संतुष्टि मिलती है। वे शुक्रवार देर शाम पूंडरी बस स्टैंड का औचक निरीक्षक करने के बाद आमजन से रूबरू थे। विधायक ने कुछ दिन पहले ही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार करवाया था। बस स्टैंड परिसर में हाईमास्ट लाइट और दूसरी लाइटें लगवाई गई हैं। शाम के समय ग्रामीण घूमने आते हैं। विधायक ने बताया कि उन्हें दैनिक जागरण में लगी खबर से जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड की स्थिति में सुधार होने के बाद यहां लोग सैर करने आते हैं। इसलिए वे लोगों से मिलने यहां आए थे। विधायक करीब आधे घंटे तक बस स्टैंड में रुके और इस दौरान उन्होंने वहां सैर करने वाले लोगों खासकर महिलाओं से बातचीत की। सैर कर रही बुजुर्ग महिलाओं ने विधायक को बताया कि बस स्टैंड पर लाइट की सुविधा हो जाने के बाद वे हर शाम यहां पर टहलने आ जाती हैं। बच्चों को भी कुछ देर खेलने का मौका मिल जाता है। उन्होंने बस स्टैंड की दशा में सुधार करवाने पर विधायक का आभार जताया। पार्क बनने से बढ़ेगी रौनक

विधायक ने कहा कि बस स्टैंड के पीछे पड़ी खाली जगह में सुंदर पार्क तैयार करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां की सुंदरता में चार-चांद लग जाएंगे। बस स्टैंड पर बनने वाला यह पार्क करीब डेढ़ एकड़ में विकसित किया जाएगा और इस पर पांच लाख रुपये खर्च होंगे। पार्क में पौधे लगाए जा चुके हैं और अब घास लगाई जा रही है। ठेकेदार से बात कर उसे पार्क में पूरी हरियाली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बस स्टैंड अधिकारियों को दिए साफ-सफाई के निर्देश

बस अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार को निर्देश दिए कि बस स्टैंड का सुधार करवा दिया गया है। अब यहां साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सही रखने की जिम्मेदारी उनकी है। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना होगा। इस मौके पर ईश्वर, संजीव गामड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी