सुबह के समय बढ़ा पारा, दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

जागरण संवाददाता कैथल दो दिन पहले हुई बरसात के बाद मंगलवार सुबह के समय फिर से पारा ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:23 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:23 AM (IST)
सुबह के समय बढ़ा पारा, दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत
सुबह के समय बढ़ा पारा, दोपहर बाद हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से दिलाई राहत

जागरण संवाददाता, कैथल : दो दिन पहले हुई बरसात के बाद मंगलवार सुबह के समय फिर से पारा बढ़ गया था। परंतु दोपहर बाद मौसम सुहाना हुआ और आसमान में बादल छा गए। इस दौरान धूलभरी आंधी आई और बूंदाबांदी भी हुई। बता दें कि सुबह के समय हुई अधिक गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। परंतु शाम के समय मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। सुबह के समय गर्मी अधिक होने के कारण सड़कों पर आवाजाही कम रही, लेकिन बाद दोपहर मौसम बदल गया।तेज हवा चलने से लोगों को एक बार तो तूफान आने का भय सताने लगा, लेकिन बूंदाबांदी के बाद हवा कम होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दो दिन पहले ही बरसात हुई थी। परंतु सोमवार को भयंकर गर्मी थी। जिसके बाद मंगलवार को फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून तक आंधी और बरसात होने की संभावना बनी रहेगी। 18 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत अभी 18 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने की संभावना रहेगी। परंतु इस मौसम में होने वाली बरसात से किसानों को खूब फायदा है। बरसात होने से धान की पनीरी तैयार होगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 सेल्सियस डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 सेल्सियस डिग्री रहा है।

डा. रमेश चंद वर्मा, कृषि विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र, कैथल। तेज हवा के साथ आई बरसात ने बदला मौसम का मिजाज, सफाई न होने से गलियां बनी तालाब

फोटो नंबर : 23

सीवन : मंगलवार दोपहर को अचानक ने मौसम ने करवट ली व तेज हवा के साथ बारिश होने लग गई। इससे मौसम का मिजाज बदल गया व मौसम काफी सुहावना हो गया। लगभग 45 मिनट अच्छी बरसात होने के बाद कुछ कम हुई। बरसात ने मौसम को खुशगवार बना दिया। धान की फसल की रोपाई का समय भी आ गया है और ऐसे में हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। नगर के लोगों के लिए यह बरसात परेशानी का सबब बन गई। नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों में से सारा गंदा पानी निकलकर गलियों में फैल गया और गली में से गुजरना कठिन हो गया। थाना सीवन के सामने नगर के अंदर जा रही गली तालाब में तब्दील हो गई। नगर निवासी निरंजन देव मुटरेजा, मनोहर लाल, दीपक चौधरी, सुरेंद्र मदान, राजेंद्र सैनी, हरि किशन तनेजा, हरबंस लाल व अन्य ने मांग की है कि बरसात का मौसम आ गया है और नालियों की सफाई न होने के कारण नालियों से पानी बाहर आएगा और इससे बीमारियां फैलने का खतरा है। उन्होंने मांग की है कि नालियों की सफाई करवाई जाए। ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी