आइआइटी मद्रास की छात्रा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आइआइटी मद्रास की छात्रा फातिमा नफीस की संस्थागत हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एसएफआइ के जिलाध्यक्ष मनीष चंदाना व जिला सचिव गोलू बात्ता ने कहा कि आइआइटी मद्रास में हाल ही में हुई घटना दुखद है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST)
आइआइटी मद्रास की छात्रा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आइआइटी मद्रास की छात्रा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कैथल : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आइआइटी मद्रास की छात्रा फातिमा नफीस की संस्थागत हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एसएफआइ के जिलाध्यक्ष मनीष चंदाना व जिला सचिव गोलू बात्ता ने कहा कि आइआइटी मद्रास में हाल ही में हुई घटना दुखद है। वहां एमए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर उसकी मौत का कारण बनने का आरोप लगाते हुए एक नोट छोड़ कर आत्महत्या कर ली। उसके सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उसकी आत्महत्या उस उत्पीड़न के कारण है। मद्रास में पिछले दिसंबर से अब तक पांच छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। दिवंगत के परिजनों के अनुसार पुलिस इस आत्महत्या की जांच को संतोषजनक तरीके से आगे नहीं बढ़ा रही है। एसएफआइ पुलिस और आइआइटी प्रशासन की लापरवाही की कड़ी निदा करती है। फातिमा लतीफ की संस्थागत हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करती है और आरोपित प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करती है। इस मौके पर श्वेता, सविता, विजय बात्ता, सचिन रोहेड़ा, लव, वकील, कुलदीप, पंकज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी