क्योड़क के राजकीय स्कूल में गणित और विज्ञान के प्राध्यापक की मांग पर शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

कैथल गांव क्योड़क के राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित और विज्ञान के प्राध्यापक की नियुक्ति की मांग पर ग्रामीणों ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:29 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:29 AM (IST)
क्योड़क के राजकीय स्कूल में गणित और विज्ञान के प्राध्यापक की मांग पर शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन
क्योड़क के राजकीय स्कूल में गणित और विज्ञान के प्राध्यापक की मांग पर शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव क्योड़क के राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित और विज्ञान के प्राध्यापक की नियुक्ति की मांग पर ग्रामीणों ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा। पूर्व चेयरमैन जसबीर सिंह, सेठपाल तंवर, मनीराम सुबेदार, विकास तंवर क्योड़क का एक शिष्टमंडल ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर के चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर जाकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पहले से ही मौजूद विधायक लीला राम ने भी क्योड़क शिष्टमंडल की मांग का समर्थन किया। शिष्टमंडल ने गांव क्योड़क के राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में विशेष तौर पर प्रिसिपल व पीजीटी गणित और टीजीटी विज्ञान के अध्यापकों की मांग रखी। शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिक्षा विभाग के निदेशक को तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल करें ताकि परीक्षा के दिनों में दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है। ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराने का मकसद बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह का नुकसान न हो इसका प्रबंध करना है।

विकास तंवर ने कहा कि दो महीने बाद फाइनल परीक्षाएं हैं और स्कूल क्योड़क में अनेक अध्यापक उपलब्ध नहीं हैं। शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। स्कूल का रिजल्ट इससे खराब आएगा। अभिभावक कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं। तंवर ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्कूल में प्रिसिपल व अध्यापकों की कमी पूरी की जाएगी। इस बारे में सीएम से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी