अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा टीका डे आज, 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज मेगा टीका डे मनाया जाएगा। इस दिन 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां अर्बन में तीन स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं वहीं पीएचसी व सीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। अर्बन क्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम संत निरंकारी भवन राधा स्वामी सत्संग भवन में शिविर लगेगा। यहां 18 से 45 वर्ष ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा आयु के लोग भी टीकाकरण करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:30 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा टीका डे आज, 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा टीका डे आज, 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, कैथल : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज मेगा टीका डे मनाया जाएगा। इस दिन 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां अर्बन में तीन स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, वहीं पीएचसी व सीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। अर्बन क्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम, संत निरंकारी भवन, राधा स्वामी सत्संग भवन में शिविर लगेगा। यहां 18 से 45 वर्ष ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा आयु के लोग भी टीकाकरण करवा सकते हैं। इन शिविरों को सफल बनाने को लेकर तैयारियां चल रही है। अब तक एक लाख 80 हजार के करीब लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर संक्रमण अब कम हो रहा है, लेकिन लोगों को अभी भी जागरूकता से काम करना है। थोड़ी से लापरवाही भी बड़ा कारण बन सकती है, इसलिए लोग मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा टीका डे मनाया जाएगा। इस दिन 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों से अपील है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आगे आएं। महामारी से बचाव को लेकर एक मात्र यही उपाय है। किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। वैक्सीन लगवाकर ही हम कोरोना बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। विभाग की तरफ से अभी भी रोजाना शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। मेगा टीका डे में न केवल जिला वासी बल्कि जिले से बाहर के लोग भी यहां पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी