कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को मिले शहीद का दर्जा: डा. विनोद

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. विनोद मित्तल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के बीच महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए जान गंवाने वाले डाक्टरों को शहीद का दर्जा मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:55 AM (IST)
कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों  को मिले शहीद का दर्जा: डा. विनोद
कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को मिले शहीद का दर्जा: डा. विनोद

जासं, कैथल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डा. विनोद मित्तल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के बीच महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए जान गंवाने वाले डाक्टरों को शहीद का दर्जा मिले।

सरकार द्वारा जो संसद में कोरोना वायरस पर बयान दिया गया है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डाक्टरों का केंद्र के पास कोई डाटा नहीं है। जनता का स्वास्थ्य राज्य का विषय है। इसलिए सरकार का यह रवैया पूरी तरह उदासीन और अशोभनीय है। डा. मित्तल ने कहा कि देश में आए संकट के समय से डाक्टर अपनी जान को हथेली पर रखकर निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में जुटा है। इसके बावजूद केंद्र सरकार का यह कथन पूरी तरह से निदनीय है।

chat bot
आपका साथी