सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया जाए विशेष अभियान : एडीसी

जागरण संवाददाता कैथल दैनिक जागरण के अभियान गोवंश संरक्षित-हम सुरक्षित को लेकर एडीसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:02 AM (IST)
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया जाए विशेष अभियान : एडीसी
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया जाए विशेष अभियान : एडीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : दैनिक जागरण के अभियान गोवंश संरक्षित-हम सुरक्षित को लेकर एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने पशुपालन विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाए। इसके अलावा सभी गोशाला भी क्षमता अनुसार पशुओं को लेकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें ताकि घूम रहे बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाया जा सके।

एडीसी सतबीर सिंह कुंडू लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों व गोशाला के प्रतिनिधियों से बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में शहर के अंदर सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाए तथा इस कार्य के लिए नगर परिषद जल्द टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करके पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई शुरू करवा दें। उन्होंने गोशाला से भी अनुरोध किया कि वे अपनी-अपनी गोशाला में क्षमता अनुसार बेसहारा पशुओं को ले लें, ताकि आमजन को भी कोई परेशानी न आए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी बेसहारा पशुओं की टैगिग व टीकाकरण भी करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी गोशाला अपने पिछले छह महीने का रिकार्ड मेंटेनेंस रें। पशुपालन विभाग इसकी चेकिग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया कि वह दूध न देने वाले पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें। यदि कोई व्यक्ति व डेयरी मालिक दूध न देने वाले पशुओं को सड़कों पर छोड़ेगा तो उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पशुपालन उपनिदेशक डा.दयानंद, पंकज गुप्ता, डीसी ढुल पाई, मंगत राम, सीता राम, ईश्वर मठाडू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी