लोक सेवा मंच ने की सीवन में बाइपास बनाने की मांग

लोक सेवा मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश मुटरेजा ने कहा कि कस्बा सीवन का कैथल-पटियाला रोड बेहद व्यस्त व भीड़भाड़ वाला मार्ग है। कई स्कूल बिजली बोर्ड बीडीपीए कार्यालय उप-तहसील पुलिस थाना पंचायत घर पशु अस्पताल नर्सिंग कालेज सभी इसी मार्ग पर स्थित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:51 AM (IST)
लोक सेवा मंच ने की सीवन में बाइपास बनाने की मांग
लोक सेवा मंच ने की सीवन में बाइपास बनाने की मांग

जासं, कैथल : लोक सेवा मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश मुटरेजा ने कहा कि कस्बा सीवन का कैथल-पटियाला रोड बेहद व्यस्त व भीड़भाड़ वाला मार्ग है। कई स्कूल, बिजली बोर्ड, बीडीपीए कार्यालय, उप-तहसील, पुलिस थाना, पंचायत घर, पशु अस्पताल, नर्सिंग कालेज सभी इसी मार्ग पर स्थित हैं। इस कारण कस्बा सीवन से पटियाला व कैथल की तरफ जाने वाला राज्यमार्ग इस समय छोटा पड़ने लगा है, भीड़ होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए यहां पर बाइपास बनाना जरुरी है।

यदि बाइपास बनेगा तो मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक कम होगा। 29 सितंबर को चीका में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। सरकार से मांग है कि कस्बा सीवन के बाहर से एक बाइपास का निर्माण किया जाए। इस मौके पर उनके साथ जसवंत सिंह वड़ैच, पूर्ण चंद सैनी, अमरजीत मदान, गुरमुख सिंह कंग, पवन मुटरेजा, सुनील मदान, सुरेश कामरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी