20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण करवाया उपलब्ध : उपायुक्त

कैथल (वि) हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान गत जुला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:51 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:51 AM (IST)
20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण करवाया उपलब्ध : उपायुक्त
20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण करवाया उपलब्ध : उपायुक्त

कैथल, (वि) : हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान गत जुलाई माह तक जिला के 20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें 1 लाख 32 हजार रुपए अनुदान राशि है।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में अब तक पशुपालन के लिए प्रथम पशु के लिए छह लाभार्थियों को तीन लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, जिसमें 30 हजार रुपये अनुदान राशि है। सूअर पालन के लिए एक लाभार्थी को 60 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध किया गया है। इसमें 10 हजार रुपये अनुदान राशि है। औद्योगिक क्षेत्र में अपनी इकाई शुरु करने के लिए 13 लाभार्थियों को 10 लाख 17 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें से 92 हजार रुपये अनुदान राशि है।

डीसी ने बताया कि गत जुलाई माह में पांच युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए तीन लाख 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, इसमें 25 हजार रुपये अनुदान राशि है। पशुपालन प्रथम पशु के लिए तीन लाभार्थियों को एक लाख 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, इसमें 15 हजार रुपये अनुदान राशि है। औद्योगिक क्षेत्र में अपनी इकाई शुरु करने के लिए दो लाभार्थियों को एक लाख 60 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है, इसमें से 10 हजार रुपये अनुदान राशि है।

chat bot
आपका साथी