बच्चों ने कहानियों को सुनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:04 AM (IST)
बच्चों ने कहानियों को सुनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा
बच्चों ने कहानियों को सुनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

जागरण संवाददाता, कैथल :

बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य वरुण जैन ने कहा कि स्कूल में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता करवाने उद्देश्य विद्यार्थियों के हाव-भाव के साथ वाक-कौशल के प्रति प्रोत्साहित करना रहा, ताकि वो अपने अंदर छुपे वक्ता के कौशल को पहचान सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वक्ता और श्रोता के बीच गहरा संबंध है, क्योंकि आज की तकनीकी युग में भाषा का बड़ा महत्व है। बच्चों ने प्यासा कौआ, एकता में बल, कौआ और लोमड़ी, बन्दर और मगरमच्छ, ईमानदार लकड़हारा, लालच बुरी बला, जादुई पेंसिल, जादुई चक्की, लालची कुत्ता आदि पर अपनी कहानियां सुनाई। पहली कक्षा से आयन, दूसरी कक्षा से विशेक, तीसरी कक्षा से आरव, चौथी कक्षा से अंशुल, पांचवीं कक्षा से पूर्वा विजेता रही। निर्णायक की भूमिका मानसी जैन व दिव्या कालड़ा ने निभाई। इस मौके पर नीना धीमान, नीतू सिगला, सुनीता शर्मा, नीतू सिगला, गीता गौतम, डोली, अनु, गीता शर्मा, नेहा गर्ग, पूजा, स्मृति, हीना, मंजीत, मिनाक्षी, सिमरन, आरती, आंचल, दिव्या आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी