हलके के 24 गांवों में नौ करोड़ की लागत से लगेंगी लाइटें : गोलन

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रविवार को पर्यटन निगम के चेयरमैन व हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के तुरंत आदेश दिए। गोलन ने कहा है कि हलके के 24 गांव में नौ करोड़ रुपये की लागत से लाइटें लगवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:00 AM (IST)
हलके के 24 गांवों में नौ करोड़ की लागत से लगेंगी लाइटें : गोलन
हलके के 24 गांवों में नौ करोड़ की लागत से लगेंगी लाइटें : गोलन

संवाद सहयोगी, पूंडरी : लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रविवार को पर्यटन निगम के चेयरमैन व हलका विधायक रणधीर सिंह गोलन ने जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के तुरंत आदेश दिए। गोलन ने कहा है कि हलके के 24 गांव में नौ करोड़ रुपये की लागत से लाइटें लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास को लेकर दिन-रात एक कर रही है। विधायक ने बताया कि हलके के गांव पाई, भाणा, करोड़ा, बाकल, हाबड़ी, मुन्नारेहड़ी, बुच्ची, सिरसल, सांच, रसीना साकरा, धेरडू, संगरौली, टयोंठा, मोहना सहित 24 गांवों में पीडब्लयूडी की सड़कों पर बड़ी लाइटें लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे हलके के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर एक्सईएन बनारसीदास, जेई सुरेंद्र, मनप्रीत सिंह, ऋषिपाल बिश्नोई, श्याम सिंह, राजेंद्र ठेकेदार, चमकौर व निजी सचिव संजीव गामड़ी मौजूद थे। संवाद सहयोगी, कलायत: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सांकेतिक बोर्ड स्थापित करने की ठोस कार्ययोजना को जमीनी स्तर पर उतारा है। सजूमा रोड पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बोर्ड स्थापित किया है। बोर्ड में की गई लिखावट में गांव बात्ता को बाता और चौशाला को चौशला लिखा है। इस त्रुटि को लोग दूर करने की मांग कर रहे हैं। ताकि संबंधित गांव के संदर्भ में नाम की दुरुस्त जानकारी रहे। योजना के तहत सजूमा से वाया बात्ता गांव चौशाला तक चौड़े-मजबूत मार्ग का निर्माण जारी है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि लंबे समय से संबंधित मार्ग के कायाकल्प की मांग लोगों द्वारा की जाती रही है। इसके मद्देनजर वर्षों से बदहाल कलायत से वाया सजूमा, बात्ता और चौशाला मार्ग की 7 करोड़ 42 लाख रुपये में तस्वीर बदलने का प्रारूप तैयार किया गया था। इस पर सरकार ने अपनी स्वीकृति की मोहर लगा दी है। तत्काल प्रभाव टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 19 किलोमीटर लंबे मार्ग मजबूतीकरण और चौड़ाकरण कार्य शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी