नियमों को ताक पर रखकर जारी किए गए लाइसेंस, आरटीआइ में खुलासा

पूंडरी मार्केट कमेटी से आरटीआइ के माध्यम से ली गई जानकारी में कई चौंकाने वाले खुलासा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:29 AM (IST)
नियमों को ताक पर रखकर जारी किए  गए लाइसेंस, आरटीआइ में खुलासा
नियमों को ताक पर रखकर जारी किए गए लाइसेंस, आरटीआइ में खुलासा

जागरण संवाददाता, कैथल : पूंडरी मार्केट कमेटी से आरटीआइ के माध्यम से ली गई जानकारी में कई चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। आरटीआइ से जानकारी मिली है कि पूंडरी मार्केट कमेटी में कई दुकानें और बैंक अवैध रूप से खोले गए हैं, लेकिन आज तक भी मार्केट कमेटी अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इस बारे में कमेटी सचिव ने कहा कि दुकानों को नियमों के खिलाफ खोला गया है तो नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

आरटीआइ एक्टिविस्ट जयपाल रसूलपुर ने बताया कि मार्केट कमेटी पूंडरी से आरटीआई माध्यम से कमेटी की कुल दुकानों, कितनी दुकानों में आढ़त के काम को छोड़कर अन्य कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बारे में 29 मई 2020 को उपलब्ध करवाई गई सूचना में बताया है कि पूंडरी में कुल 134 दुकानें हैं और इनमें से 10 दुकानों में कृषि से अलग कार्य किया जा रहा है। आढ़त यानि कृषि संबंधित कार्य को छोड़कर कमेटी के नियमानुसार लाइसेंसशुदा दुकानों में बैंक व अन्य कोई कार्य करने की अनुमति नहीं है। तीन दुकानों में बैंक की शाखा चल रही है। सात दुकानों में पेस्टिसाइड और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं दुकानों में आढ़त का लाइसेंस भी जारी किया गया है। नियमों को ताक पर रखकर बैंक शाखा खोली गई है। वहीं कुछ दुकानों को बरामदे में खोला गया है, जो नियमों के खिलाफ है। वर्जन

मार्केट कमेटी पूंडरी के सचिव अभिनव वालिया ने कहा कि कमेटी की दुकानों में आढ़त की बजाय बैंक या अन्य दुकानें खोले जाने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उनसे पहले ही यहां पर इस प्रकार का कार्य चल रहा हैं। अगर ऐसा है तो इन दुकानों में आढ़त का लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जाएगा। --------

chat bot
आपका साथी