दाखिले के लिए कालेजों में अब तक आए 11 हजार आवेदन, अंतिम दिन आज

कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन के लिए सोमवार को अंतिम दिन है। जिले के 15 राजकीय और निजी कालेजों की 8579 सीटों पर अब तक 11 हजार आवेदन आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:01 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:01 AM (IST)
दाखिले के लिए कालेजों में अब तक आए  11 हजार आवेदन, अंतिम दिन आज
दाखिले के लिए कालेजों में अब तक आए 11 हजार आवेदन, अंतिम दिन आज

जागरण संवाददाता, कैथल : कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन के लिए सोमवार को अंतिम दिन है। जिले के 15 राजकीय और निजी कालेजों की 8579 सीटों पर अब तक 11 हजार आवेदन आ चुके हैं। बीए संकाय में दाखिले की होड़ सबसे अधिक है। वहीं, बीएससी मेडिकल और नॉन मेडिकल में सीटों के बराबर ही आवेदन अभी तक आए हैं। इस बार राजौंद और चक्कू लदाना में 60-60 सीटों के लिए 200 से अधिक आवेदन हो चुके है। सबसे अधिक आवेदन आरकेएसडी कालेज में 5396 और सबसे कम चीका के राजकीय कन्या कालेज में करीब 500 आवेदन ही आए हैं। जबकि राजकीय पीजी कालेज कैथल और आइजी कालेज में पहले ही अपेक्षा आवेदनों की संख्या बढ़ी है।

इन कालेजों में आ चुके इतने आवेदन

कालेज का नाम- आवेदन

राजकीय पीजी कालेज कैथल : 1005

राजकीय महिला कालेज चीका : 500

आरकेएसडी पीजी कालेज : 5396

राजकीय महिला कॉलेज कलायत : 600

आइजी महिला कालेज : 1566

जाट कालेज : 2850

कमेटी द्वारा की जा रही वेरिफिकेशन

आवेदनों के साथ वेरिफिकेशन का काम भी साथ-साथ किया जा रहा है। कालेजों में गठित की गई कमेटी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कालेज कैंपस में आवेदनों की वेरिफिकेशन की जा रही है। अगर किसी तरह की कोई त्रुटि आवेदन में आती है तो उसे ठीक करने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाता है और कंप्यूटर द्वारा आटो जनरेट मैसेज आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाता है।

26 सितंबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट : बेदी

जिला नोडल अधिकारी और राजकीय पीजी कालेज, कैथल के प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट लगेगी। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 29 सितंबर तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी