कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी छात्राओं को हो रही परेशानी

वर्ष 2018 के जुलाई माह में कलायत को सरकारी कालेज की सौगात तो मिल गई, लेकिन अब तक इसमें प्राध्यापकों की कमी है। कालेज की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:25 AM (IST)
कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी  छात्राओं को हो रही परेशानी
कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी छात्राओं को हो रही परेशानी

संवाद सहयोगी, कलायत :

वर्ष 2018 के जुलाई माह में कलायत को सरकारी कालेज की सौगात तो मिल गई, लेकिन अब तक इसमें प्राध्यापकों की कमी है। कालेज की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आ रही है। इसे लेकर राजकीय कॉलेज कैथल के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने कालेज का निरीक्षण किया व बेटियों से मिल उनकी समस्याएं जानी।

छात्राओं ने बताया कि कालेज में इस समय प्राध्यापकों की भारी कमी है। उन्हें डर है कि कहीं प्राध्यापकों की कमी के चलते परीक्षा परिणाम उनकी उम्मीद के विपरीत न आ जाए। वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने कहा कि संकाय की छात्राओं को शिक्षित करने के लिए कोई भी प्राध्यापक यहां तैनात नहीं किया गया। छात्राओं की बात सुनने के पश्चात डॉ. बेदी ने उन्हें जल्द प्राध्यापक उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी