सब्जी व अनाज मंडी में बिजली न होने से पानी की किल्लत, आढ़ती व किसान परेशान

संवाद सहयोगी सीवन नगर की सब्जी व अनाज मंडी में पिछले करीब 15 दिनों बिजली न होने से पीने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:54 AM (IST)
सब्जी व अनाज मंडी में बिजली न होने से पानी की किल्लत, आढ़ती व किसान परेशान
सब्जी व अनाज मंडी में बिजली न होने से पानी की किल्लत, आढ़ती व किसान परेशान

संवाद सहयोगी, सीवन : नगर की सब्जी व अनाज मंडी में पिछले करीब 15 दिनों बिजली न होने से पीने के पानी की किल्लत बनी है। पानी की समस्या को लेकर वीरवार को सब्जी मंडी के आढ़तियों व किसानों में रोष है। आढ़ती शंटी, पाली सैनी, जोगी राम और किसान कुलदीप, हरदीप, मनप्रीत, बलकार, संदीप का कहना है कि पिछले दिनों आए तूफान से बाधित हुई बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हुई है। जिस कारण सब्जी मंडी में किसानों के साथ-साथ सब्जी बेचने वालों को भी पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इनका आरोप है कि बिजली बोर्ड में वह कई बार सब्जी मंडी में बाधित हुई बिजली को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों से मिल चुके है। इसके बावजूद आजतक विभाग ने कोई सुध नहीं ली। सब्जी मंडी के आढ़तियों व किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द यहां की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि गर्मी के मौसम में कोई दिक्कत ने हो। सीवन सब डिविजन के एसडीओ गुरदीप हांडा ने बताया कि पिछले दिनों कई बार आंधी आई है और इसके कारण से बिजली बाधित हुई है। कई स्थानों पर पोल गिरे हैं और कर्मचारी इस समस्या को सुधारने पर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों की संख्या भी कम है और इस कारण से बिजली व्यवस्था सुचारु करने में समय लग रहा है। जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी